गुना। न्यायालय जेएमएफसी चाचौड़ा में डयूटी पर जा रहे पटवारी के साथ मारपीट कर रूपये छुड़ाने के मामले में दो आरोपी विनोद भील पुत्र रामसिंह भील, राजू भील पुत्र कन्हैेयालाल भील निवासीगण अयोध्या गली कुंभराज को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री हरिओम वर्मा एडीपीओ चाचौड़ा द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से की गयीं जिसके आधार पर उक्त दोनो आरोपियो को न्यायालय चाचौड़ा ने जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि दिनांक 23/03/2020 को फरियादि रामस्वरूप दोहरे पटवारी ने रिपोर्ट लेख करायी कि मेरी डयूटी कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु खण्ड स्तरीय स्थेतिक निगरानी दल में ग्राम बड़ागांव/भमावद में रात्रि 9 बजे से सुबह 5 बजे तक होने से मैं अपने चाचा ससुर भगतसिंह के साथ बजाज पल्सर से डयूटी पर जा रहा था जैसे ही सुख नदी पुल के ऊपर पहुचा तभी सामने से मोटर सायकल से चार लड़के आये और मेरी मोटर सायकल के सामने अपनी मोटर सायकल अड़ाकर मेरी मोटर सायकल रोक ली और मुझे पकड़कर लात घूसों से मारपीट की उनमें से एक व्यक्ति ने मेरे चाकू अड़ाकर जेब में रखे 4500 रूपये छुड़ा लिये मैने तहसीलदार श्री अतुल शर्मा जी को फोन किया तो उन्होने पटवारी संजू व आरआई लल्लू सिंह भील को भेज दिया मौके पर उक्त दोनो के सहयोग से उनमे से एक आरोपी सुनील भील व उनकी मोटर सायकल को पकड़ लिया तथा मोटर सायकल पर बैठे अन्य तीन साथी भाग गये। उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 128/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Be First to Comment