गुना। न्यायालय चाचौड़ा में रास्ता रोककर मारपीट करने वाले आरोपीगण केदार सिंह पुत्र वंशीलाल मीना, रामभरोसा पुत्र शिवनारायण, सतीश पुत्र कदम सिंह मीना, कल्लू उर्फ रामजीवन मीना निवासीगण ग्राम उपरी कुंभराज चाचौड़ा को गिरफ्तार कर पेश किया गया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम श्री हरिओम वर्मा द्वारा की गयी जिसके आधार पर न्यायालय ने आरोपीगणों को जेल भेज दिया।
मीडिया सेल प्रभारी निर्मल कुमार अग्रवाल ने बताया कि फरियादी लक्ष्मण सिंह मीना ने अपने भतीजे पप्पू मीना के घायल अवस्था में उपस्थित होकर रिपोर्ट लेख करायीं कि दिनांक 16/01/2020 को समय करीबन 6:30 बजे को मैं व मेरा भतीजा पप्पू् अपने भानेज जीतू मीना की मैजिक गाड़ी से अपने रिश्ते दार को ग्राम उपरी में गोपाल मीना के घर पर छोड़कर मैंजिक से वापस गुलबाड़ा जा रहे थे हमलोग जैसे ही घर के पास रोड पर आये तभी रोड पर कदम सिंह मीना, केदार मीना आये और मुझे बिना किसी बात के गंदी-गंदी गालियां देने लगे मैंने गालिया देने से मना किया तो कदम मीना ने पप्पू मीना के लाठी मारी जो उसके मुँह में लगी खून निकल आया उसी समय कल्लू ने लाठी मारी जो पप्पू के दाहिने हाथ के कन्धा व दाहिने हाथ की उगली में चोट आयी मैं बचाने लगा तो केदार ने लाठी मारी जो सिर में लगी खून निकल आया उसी समय एक लाठी कल्लू ने मारी जो मेरे बाये हाथ में लगी खून निकल आया जब हम रिपोर्ट को आने लगे तो थोड़ी देर बाद रामभरोसा व सतीश मीना ने मेरा रास्ता रोककर गंदी-गंदी गालिया दी व लाठियों से मारपीट की जिससे मेरे दाहिनी ऑंख के पास व दाहिने हाथ में चोटे आयी खून निकल आया व भानेज जीतू मीना की मैजिक गाड़ी के सामने का कॉंच व साइड कॉंच तोड़कर नुकसान कर दिया जाते समय सभी कह रहे थे कि आइन्दा दिखे तो जान से खत्म कर देगे उक्त रिपोर्ट पर से थाना कुंभराज द्वारा अपराध क्रमांक 27/2020 पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Be First to Comment