शिवपुरी। कोराेना संक्रमण का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। आए दिन कई जिंदगी इस कोरोना के गाल में समा रही हैं। अपने चाहे वाले लोग आंखों के सामने ही दम तोड़ रहे हैं। ईएसपीएन के संचालक व रोजवैली स्कूल के संचालक मुजीव खाान का कारोना की बीमारी से निधन हो गया। मुजीव खाान का इलाज ग्वालियर के लिंक हॉस्पिटल में चल रहा था यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
Be First to Comment