बीते वर्ष 2018 के वैलेंटाइन डे वीक के दौरान प्रिया प्रकाश का आंख मारने वाला वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो से प्रिया प्रकाश रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं। इसके बाद फिल्म से जुड़े कई सीन समय-समय पर आते रहे। इसी कड़ी में इस साल के वैलेंटाइन डे वीक के बीच प्रिया ने फिर गजब तब ढा दिया जब उनका कोस्टार रोशन अब्दुल रऊफ संग लिप-लॉक वीडियो वायरल हो गया। लेकिन इस दफा प्रिया सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गईं। गौरतलब है कि प्रिया प्रकाश वॉरियर की डेब्यू फिल्म ‘ओरु अदार लव’ 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.
अपने इस वीडियो के बाद से प्रिया लगातार चर्चा में बनी हुई हैं । प्रिया प्रकाश की डेब्यू फिल्म रिलीज होने के कुछ दिन बचे हैं। लेकिन इस वीडियो पर उनके फैन्स नाराज हो गए हैं जो भद्दे कमेंट्स कर उन पर गुस्सा कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि स्कूल है या वृंदावन।’ एक ने लिखा -हमे तो पता थी प्रिया ऐसा करेगी, लेकिन पहली फिल्म में लिप लॉक करेंगी सोचा ना था.
एक फिल्म में के वीडियो क्लिप में स्कूली छात्र भरी क्लास में आंख मार रहे… नाच रहे है यहां तक कि लिप किस भी कर रहे है… और हमारे देश के लोग इसे पसंद भी कर रहे है
कुछ कमेंट्स ऐसे भी जिनमें गालियों का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि ये वीडियो सिर्फ 15 सेकंड का है। इसमें अब्दुल, प्रिया प्रकाश को लिप लॉक करते हुए नजर आ रहे हैं । ये वीडियो भी प्रिया के आंख मारने वाले वीडियो की तरह जमकर वायरल हो रहा है ।
Be First to Comment