शिवपुरी। कोरोना काल में एक तरफ को लोग घरों में छुपे बैठे है। दूसरी और कोरोना काल में कुछ ऐसे भी युवा है जो अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बीच निशुल्क सेवाएं दे रहे है। तो जिला चिकित्सालय में संदीप तोमर कोरोना पॉजीटिव मरीजों की सेवा में जुटे हुए है।
इन दिनों कोरोना पॉजीटिव मरीजों के बीच जब अपने ही जाने से कतरा रहे है तब संदीप तोमर श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया द्धारा ट्यूरिष्ट ब्लैज होटल से आ रहे पोष्टिक भोजन को कोरोना वार्ड में प्रत्येक मरीज के पास पहुंचा रहे है। कोरोना काल में संदीप के साथ उनके भाई कुलदीप तोमर ,साथी छोटू राठौर और सोनू धाकड लगे है जो प्रति दिन सुबह शाम कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भोजन उपलब्ध करा रहे है। भोजन मिलने के बाद कोरोना पॉजीटिव मरीज श्रीमंत राजे और संदीप तोमर का शुक्रिया कर रहे है। ऐसे कोरोना योद्धाओं को हम दिल से सलाम करते हैं जो अपनी जान की परवाह किए बिना ऐसा नेक कार्य कर रहे हैं।
Be First to Comment