शिवपुरी, 10 दिसम्बर 2024 – राज्य आनंद संस्थान के निर्देशानुसार, कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशन में जिले में आनंदम कार्यशाला का आयोजन किया गया।
ब्लॉक बदरवास के जनपद पंचायत सभा कक्ष में आयोजित एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम में पंचायत, स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पंजीकरण, दीप प्रज्वलन और प्रार्थना के साथ हुई। प्रतिभागियों ने एक वीडियो के माध्यम से आनंद संस्थान के कार्य और अल्पविराम की अवधारणा को समझा। मास्टर ट्रेनर श्रीमती रिजवाना खान ने जीवन के लेखा-जोखा और बैलेंस शीट की संकल्पना को समझाया, जिसमें प्रतिभागियों ने लाभ और हानि का विश्लेषण कर जीवन को लाभ की ओर ले जाने का संकल्प लिया।
मास्टर ट्रेनर श्री विजित जैन ने चिंता मुक्त जीवन जीने के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने की प्रेरणा दी। पंचायत इंस्पेक्टर श्री सुरेंद्र रघुवंशी और श्री धनपाल यादव का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन सहायक नोडल अधिकारी श्री अभय जैन द्वारा प्रतिभागियों को संस्थान से जुड़ने की प्रक्रिया समझाने और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Be First to Comment