Press "Enter" to skip to content

CM बोले- राजनीति के लायक नहीं है राहुल गांधी: कहा- उनके क्या शौक है उन्होने महुआ खाकर बता दिया है /मध्यप्रदेश

उज्जैन

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में कहा, ‘राहुल गांधी राजनीति के लायक नहीं हैं। वे जबरदस्ती के नेता हैं। उन्होंने महुआ खाकर बता दिया है कि उनके क्या शौक हैं।’

CM बुधवार को उज्जैन पहुंचे। ‘राहुल गांधी आदिवासी इलाकों में लगातार घूम रहे हैं?’ इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अगर उन्हें महुआ बीनना और खाना ही है तो हम उनका स्वागत करेंगे।’

उज्जैन के लोकशक्ति भवन में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज कई कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हुए। रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जी पटेल, अजनार के कांग्रेस नेता सुरपाल सिंह, जोबट के आनंद भाई शाह, आईटी सेल प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस शुभम पाटीदार, मुंदडी ब्लॉक अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा समेत कई कांग्रेस नेताओं ने BJP जॉइन की। CM ने कहा कि हमारा परिवार रोज बढ़ता जा रहा है।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जी पटेल समेत कई नेता भाजपा में शामिल हुए।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में आज रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश जी पटेल समेत कई नेता भाजपा में शामिल हुए।

शहडोल से उमरिया जाते समय राहुल ने महुआ के फूल बीने, चखे

कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को मध्यप्रदेश में महुआ के फूल बीने। वे शहडोल से उमरिया जा रहे थे। रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते देख काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की। राहुल ने कुछ महुए बीने और चखकर भी देखे।

राहुल मंगलवार को शहडोल से उमरिया जा रहे थे। रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते देख काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की।

राहुल मंगलवार को शहडोल से उमरिया जा रहे थे। रास्ते में आदिवासी महिलाओं को महुआ बीनते देख काफिला रुकवाया और उनसे बातचीत की।

हेलिकॉप्टर का फ्यूल खत्म होने पर रात शहडोल में गुजारी

राहुल सोमवार को चुनावी सभा करने शहडोल आए थे। लौटते वक्त फ्यूल की कमी के कारण उनका हेलिकॉप्टर उड़ नहीं सका। राहुल ने शहडोल के एक निजी होटल में रात गुजारी। बांधवगढ़ से लगे जंगल में एक ढाबे पर डिनर किया। मंगलवार सुबह वे शहडोल से उमरिया पहुंचे। यहां चार्टर्ड प्लेन के जरिए दिल्ली गए।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!