जयपुर
लोकसभा चुनाव में टिकटों के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी एक्शन में आ गई है। राजस्थान में 15 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब बीजेपी ने डोर टू डोर प्रचार शुरू कर दिया है। इसके तहत प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी एलईडी रथ के माध्यम से मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रही। इसकी शुरुआत आज जयपुर से सीएम भजनलाल ने की। इस दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रहीं।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारे 60% टिकट फाइनल हो गए हैं। बाकी टिकट भी जल्द फाइनल हो जाएंगे। इससे पहले भी हमने राजस्थान की 25 की 25 सीटें जीती है। लेकिन इस बार राजस्थान का हर सांसद 5 लाख से ज्यादा वोटों से जीतकर लोकसभा जाएगा। मोदी जी को मजबूत करेगा।
बता दें कि प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में दो एलईडी प्रचार रथ भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लेखा-जोखा रखेंगे। आज जयपुर से दो रथ रवाना किए गए हैं। वहीं, अब जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
सीएम भजनलाल बोले- हमने संकल्प पूरे करने शुरू कर दिए
सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- हमारी पार्टी में रास्ते पर चलता व्यक्ति भी सुझाव दे सकता है। गांव-ढाणी में बैठे व्यक्ति के सुझाव भी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। इससे पहले हमने विधानसभा में भी जनता से सुझाव मांगे थे। उसी आधार पर लोकसभा में इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। क्योंकि जनता के सुझाव के आधार पर हमारा संकल्प पत्र तैयार होगा।
सीएम ने कहा- सरकार बने लगभग ढाई महीने का वक्त हुआ है। जो संकल्प कर हम चुनाव में गए थे। सरकार बनने के साथ ही हमने उन्हें पूरा करना शुरू कर दिया है। गैस सिलेंडर की कीमत 450 रुपए करना हो या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के वेतन में बढ़ोतरी करना हो। हमने सरकार बनने के साथ ही संकल्प पूरे करने शुरू कर दिए हैं। सरकार बनने के साथ ही हमने पानी को लेकर काफी काम किया है। ताकि राजस्थान की जनता को पानी के लिए परेशान न होना पड़े।
सीपी जोशी बोले- आम आदमी के सुझाव पर अपना मेनिफेस्टो तैयार करेंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा- आज से मोदी जी की गारंटी को लेकर प्रदेशभर में दो एलईडी रथ जाएंगे। इसके बाद जिला स्तर पर अभियान की शुरुआत होगी। हम इन रथ के माध्यम से आम लोगों से हमारे मेनिफेस्टो को लेकर सुझाव लेंगे। रथ में सुझाव पेटी होगी। इसमें आम आदमी भी अपने सुझाव दे सकेंगे। इस आधार पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी अपना मेनिफेस्टो तैयार करेगी।
बीजेपी ऑफिस पहुंचे नेताओं की तस्वीरें
बीजेपी ऑफिस पहुंची महिला नेता और कार्यकर्ता।
नागौर से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार ज्योती मिर्धा भी पहुंचीं।
सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा भी पहुंचे।
Be First to Comment