Press "Enter" to skip to content

चौथा दिन MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज उज्जैन में महाकाल दर्शन कर रोड शो करेंगे; जयराम बोले- आवाज उठा रहे है हम जनता की /#मध्यप्रदेश

उज्जैन/राजगढ़

सोमवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा ब्यावरा पहुंची थी।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का मंगलवार को चौथा दिन है। यात्रा ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर होकर शाजापुर जिले में प्रवेश करेगी। यहां रोड शो के बाद दोपहर 12 बजे मक्सी में स्वागत होगा। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि राहुल दोपहर दो बजे महाकाल के दर्शन करेंगे।

जयराम ने मंगलवार को राजगढ़ में कहा, पीएम नरेंद्र मोदी के ‘मेरा देश मेरा परिवार है’ कैंपेन पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, हमारी प्राथमिकता 140 करोड़ जनता है, हम जनता की आवाज उठा रहे हैं। यदि 140 करोड़ भारतीय उनका परिवार हैं, तो उन्होंने उनका विश्वास क्यों तोड़ा है? उन्होंने उनके साथ अन्याय क्यों किया है?

MP में भारत जोड़ो न्याय यात्रा

किसानों ने राहुल के सामने रखी अपनी मांगें

जयराम बोले- किसानों ने राहुल के सामने अपनी मांगें रखीं जयराम ने कहा, कल रात राजगढ़ में महापंचायत में किसानों ने राहुल के सामने अपनी परेशानियां बताईं और मांगें रखीं। MSP और कर्ज माफी पर चर्चा हुई। राहुल ने किसानों से कहा कि किसान व किसान संगठन के लिए कांग्रेस का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। जब हम सत्ता में आएंगे तो अग्निपथ योजना का विश्लेषण करेंगे और जो बदलाव लाना है वो लाएंगे।

राहुल उज्जैन से 30 किमी दूर करेंगे रात्रि विश्राम

उज्जैन में महाकाल दर्शन के बाद राहुल रोड शो करेंगे। रोड शो महाकाल चौराहा से गुदरी, पटनी बाजार, गोपाल मंदिर, सराफा, सतीगेट, कंठाल, नई सड़क, दौलतगंज, मालीपुरा होते हुए देवास गेट चौराहा पहुंचेगा। यहां राहुल की सभा होगी। राहुल उज्जैन से 30 किमी दूर इंगोरिया में रात्रि विश्राग करेंगे।

More from BhopalMore posts in Bhopal »
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!