शिवपुरी। सिरसौद गांव में अज्ञात बदमाश किसान के घर घुस गए और 2.23 लाख रुपए नगद, साेने-चांदी के आभूषण सहित 9 लाख रुपए से अधिक का माल चुराकर ले गए हैं। घटना के वक्त किसान का परिवार छत पर सो रहा था। दरअसल किसान के पास 125 बीघा की खेतीबाड़ी है। दो साल पहले भी इसी अंदाज में चोरी हो गई थी।
किसान प्रशांत (32) पुत्र शोभरन लोधी निवासी सिरसौद के घर शनिवार-रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने 9 लाख से अधिक की चोरी कर ली है। किसान प्रशांत ने बताया कि वह परिवार के साथ छत पर सो रहा था। रात को बदमाश दबे पांव घर में घुस आए। नीचे दुकान से कुछ नगद रुपए चुराए हैं। जबकि ऊपर के कमरे में अलमारी का लॉक तोडकर नगदी व सोने-चांदी के आभूषण चुराकर ले गए हैं। बदमाशों ने 2.23 लाख रुपए नगद, सोने के दो हार, मंगलसूत्र, फूल, झुमकी, चांदी की करधौनी, बिछुआ, पायलें आदि चुरा लिया है। इस तरह नौ लाख से अधिक का माल चोरी गया है।
पड़ोसी के घर घुसा स्निफर डॉग, बावड़ी में पानी पीकर लौट आया: बताया जा रहा है कि स्निफर डॉग को प्यास लगी थी, इसलिए वह पड़ोसी मुकुंद लोधी के घर घुस गया। यह देखकर पड़ोसी के पसीने छूट गए। लेकिन डॉग बावड़ी में पानी पीकर लौट आया। किसान का कहना है कि साल 2019 में भी उनके घर चोरी हुई थी, जिसमें सवा लाख रुपए का माल चला गया था।
Be First to Comment