शिवपुरी। खबर छर्च थाना क्षेत्र से आ रही है यहां चोरों ने ग्राम हिनोतिया में िस्थत शासकीय स्कूल में सेंध लगा दी। चोर यहां से स्कूल में रखा सामान चोरी कर ले गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शामावि ग्राम हिनोतिया लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ा था। बीते रोज जब शिक्षक स्कूल पहुंचे तो देखा कि स्कू के ताले टूटे हुए थे और अंदर रखा सामान चोरी हो गया था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका-मुआयना कर मामले में केस दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
Be First to Comment