शिवपुरी। खबर पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है यहां छत पर सो रही महिला के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने छेड़छाड़ कर दी। मामले में पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार फरियादिया ने बताया कि 2 जुलाई 2021 के रात करीबन 1 बजे की बात है जब वह अपनी छत पर खटिया पर लड़के के साथ सो रही थी तभी पड़ोस में रहने वाला दीपू प्रजापति निवासी धानुक मोहल्ला भटनावर आया और मेरी क्षटिया पर बैठकर दीपू प्रजापति बुरी नियत से छेड़छाड़ करने लगा। महिला युवक काे अपने पास बैठे दखकर डर गई और चिल्लाई। चिल्लाने पर महिला के ससुर छत पर आ गया जिन्हें आता देख दीपू प्रजापति छत से कूद कर भाग गया और जाते-जाते बोला कि अगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई तो जान से खत्म कर दूंगा। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
Be First to Comment