Press "Enter" to skip to content

यादव के निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर लोगो ने दी बधाईयां

यादव के निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर लोगो ने दी बधाईयां
Fast Samachar- Khabar Sabse Pahle
बदरवास-बदरवास जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने बाली 66 ग्राम पंचायतो में से तीन ग्राम पंचायत बिजरौनी, सुमैला सहित तिलातिली ग्राम पंचायतो का कार्यकाल नबम्बर में पूर्ण होने के कारण इन पंचायतो के आम पांच वर्षिय चुनाव नबम्बर एवं दिसम्बर माह में होते है। चुनाव के बाद से इन का कार्यकाल अन्य पंचायतो को छोड कर आगामी पांच वर्ष के लिए होता है। सुमैला एवं विजरौनी पंचायत में पंच से लेकर सरपंच के लिए आम चुनाव आगामी 10 दिसम्बर को होना है। जबकि तिलातिली पंचायत से बिनीता- देवेन्द्र यादव को शेष उम्मीदवारो के आपसी सामन्यजस के चलते निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर पंचायत में होने बाली विरोध की राजनीति को विराम लगा है। साथ ही शासन की योजना के तहत निर्विरोध पंचायत चुने जाने पर प्रौत्साहन राशि के रूप में पंचायत को मिलने बाले लाखो रूपये का बजट भी पंचायत के विकास में खर्च करने की बात सरपंच प्रतिनिधी देवेन्द्र यादव ने हमारे संबाददाता से चर्चा के  दौरान कही साथ ही पंचायत के अन्तर्गत आने बाले सभी तीनो गांव के सभी मतदाताओ से विना भेदभाव के ईमानदारी से कार्य करने की बात युवा महिला सरपंच के पति ने कही है। उनका कहना है कि  ग्राम पंचायत तिलातिली के लोगो के सहयोग से हमारे पिता जी, चाचा जी सरपंच बनते आये है और उस परम्परा को बनाये रखने में ग्रामवासियो ने जो विश्वास एवं सहयोग दिया है। उस पर खरा उतरने का पूरा पूरा प्रयास करने की बात यादव ने कही। नवनिर्वाचित सरपंच विनीता- देवेन्द्र यादव के निर्विरोध सरपंच चुने जाने पर अनेक लोगो ने बधाईयां दी है। बधाई देने बालो में रामवीर सिंह यादव, महेन्द्र सिंह यादव, भूपेन्द्र सिंह यादव, चन्द्रभान सिंह यादव, मुन्शाी सिंह यादव, गणेशराम सिंह, बाबू सिंह, पप्पू ंिसंह, रविन्द्र शिवहरे, शीलकुमार यादव, शीलबीर यादव, कल्याण ंिसंह यादव, रोहित यादव, सुमित यादव, राजकुमार सिंह यादव, शम्भू सिंह यादव, राजेश यादव, बल्ली ठेकेदार, बद्री परिहार, ओ पी भार्गव, आनंद भार्गव, रामभरोसी शर्मा, मांगीलाल शर्मा, धर्मेन्द्र जैन, सतीश जैन, अमोल सिंह गुर्जर, भरत सिंह चौहान, हरीओम रघुवंशी, लालू चौहान, प्रहलाद यादव, सहित अनेक लोगो ने नवनिर्वाचित सरपंच के निर्वाचित होने पर बधाईयां दी है।  
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!