Press "Enter" to skip to content

कार्यशाला में ग्रामीणों को बताए धुएं के दुष्प्रभाव, होती हैं कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी


शिवपुरी। ग्राम बड़ाग़ाव में धुआं रहित रसोई ईंधन निर्माण पर हुई कार्यशाला में जिला समन्वयक इग्रू संजय यादव ने कहा कि धुआं से होती है कैंसर जैसी घातक बीमारियां। क्षेत्रों में घरेलू स्तर पर इधन व्यवस्था के विषय में यदि विचार करें तो 90 प्रतिशत ईंधन की पूर्ति की लकड़ी से 5 प्रतिशत जानवरों के गोबर और 5 प्रतिशत रसोई गैस और बिजली केरोसिन के माध्यम से की जा सकती है। मुख्य अतिथि लोकेन्द्र कुमार यादव समाजसेवी ने कहा धुएं के कारण माताएं बहने को आंखों संबंधित बीमारी दमा खांसी के अलावा फेफड़ों के कैंसर जैसी बीमारी हो जाती हैं। मैप कास्ट के निर्देशन में चौधरी रूप नारायण दुबे समाज कल्याण समिति भिंड के द्वारा ईंधन निर्माण प्रशिक्षण कार्यशाला में कार्यक्रम में अतिथि के रुप में प्रदीप शर्मा समाजसेवी के द्वारा बताया गया कि क्रिकेटर्स इको फ्रेंडली माहौल निर्मित करता है जैसे कृषि अपशिष्ट से निर्मित से निर्मित दुआ रहित रसोई ईंधन सामाजिक मानसिक व आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करता है। क्रिकेटर्स विशेषज्ञ सोनू कलावत ने कहा कि ग्रामीण बा गरीब परिवार की महिलाएं कम दाम पर कम समय में व कम इधन तैयार कर उपयोग में ला सकती हैं कार्यक्रम में अनीता शर्मा आगनवाडी कार्यकर्ता ने जल संरक्षण व मोना यादव ने वन संरक्षण को लेकर विचार व्यक्त किए संचालन अखिलेश यादव के द्वारा एवं आभार व्यक्त सुनील कुमार के द्वारा किया गया।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!