Press "Enter" to skip to content

के एन शर्मा कार्यमुक्त रामराजा तिवारी बामौर कलां थाना प्रभारी

अतुल जैन, बामौर कलाँ ।  पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा दो दिन पहले किये गये तबादले में बामौर कलां थाना प्रभारी के एन शर्मा को नयी पदस्थापना में नरवर की कमान सोंपी और दिनारा थाना प्रभारी रामराजा तिवारी को बामौर कलां थाना प्रभारी नियुक्त किया गया । पुलिस स्टाफ द्वारा थाना परिसर में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया  जिसमें थाना स्टाफ ए एस आई सेंगर ए एस आई के एस कुशवाह प्रा आ जशरथ सिंह  राजेन्द सिंह यादव जिला पंचायत सदस्य रामसिंह यादव सोवरन सिंह बुंदेला मण्डलम कोंग्रेस अध्यक्ष कृष्णकांत दुबे अजय महाराज भरसूला सुरेन्द्र दुबे विधायक प्रतिनिधि सचिव मनमोहन शर्मा सचिव बद्री प्रसाद शर्मा गणमान्य नागरिक पत्रकार शामिल हुये।के एन शर्मा जब से बामौर कलां में पदस्थ हुये निर्विवाद रहे और पुलिस अधीक्षक द्वारा 26 जनवरी को अच्छे कार्य के लिये सम्मानित किया गया था।शर्मा जी की कार्यशैली विवाद को समझ कर कार्यबाही पीड़ित को सही न्याय आपसी रंजिश को बिना कोर्ट कचहरी के आपस मे निपटाना रहा ।स्कूलों छात्राबासो कोचिंगों में कैम्प कर लड़कियों को हिंसा से बचने के टिप्स देना आस पास के गांवों में चौपाल लगाकर आमजनता को अपराध न करने की समझाइस देना आदि रहा।सभी ने मुक्तकंठ से के एन शर्मा की तारीफ की और कृष्णकांत दुबे और अजय महाराज भरसूला द्वारा माल्यार्पण कर शाल श्रीफल भेंटकर एवम तिलककर भावभीनी विदाई दी और प्रसादी ग्रहण की।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!