Press "Enter" to skip to content

बदरवास में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज का मांग पत्र भेजा: गोविंद अवस्थी

बदरवास में एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज का मांग पत्र भेजा: गोविंद अवस्थी
बदरवास/कोलारस। तहसील मुख्यालय बदरवास के रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज न होने के कारण  क्षेत्र के लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है और बिना रुके ये ट्रैन सीधे निकल जाती हैं। विगत लम्बे समय से बदरवास में  एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग की जाती रही है  लेकिन अभी तक कोई भी  लम्बी गाड़ी का यहाँ ठहराव नहीं  किया गया है । बदरवास स्टेशन से गुजरने वाली लम्बी दूरी की  ट्रेनों के  स्टॉपेज किये जाने सहित अन्य मांगों के लेकर  रेलवे सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत स्थानीय  जागरूक नागरिक गोविन्द अवस्थी ने एक मांगपत्र रेल मंत्री,रेलवे बोर्ड और पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम तथा डीआरएम को भेजा है ।
जानकारी देते हुए गोविन्द अवस्थी ने बताया कि  बदरवास रेलवे स्टेशन गुना -इटावा रेल लाइन का  महत्वपूर्ण  स्टेशन  होकर शिवपुरी और गुना दो जिला मुख्यालयों के मध्य में स्थित है और दो सैकड़ा गांवों की लगभग दो लाख से अधिक  जनसंख्या बदरवास  से जुडी हुई है। नागरिकों की सुविधाओं को  मद्देनजर रखते हुए रेलवे द्वारा अनेक रेलगाडियां चलाई तो जा रही हैं लेकिन यहाँ से  गुजरने वाली इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस, ग्वालियर- इंदौर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस , तथा चंडीगढ़ एक्सप्रेस का  बदरवास में स्टॉपेज करने को लेकर  लम्बे समय से मांग की जा रही है  जिससे क्षेत्रीय लोगों को इनका लाभ मिल  सके।
बॉक्स
इंदौर जाने को हो नियमित गाड़ी, गफलत में रहते हैं यात्री
बदरवास से इंदौर जाने के लिए भी  प्रतिदिन ट्रैन नहीं है। भिंड-इंदौर  गाड़ी सप्ताह में सिर्फ  तीन दिन ही बदरवास रूकती है जिसके कारण  यात्री भ्रमित  रहते हैं और  बाकी के दिनों में गफलत होने के  कारण उसी के समय पर चार दिन  चलने वाली ग्वालियर-इंदौर ट्रैन में बैठ जाते हैं लेकिन इस ट्रैन का यहाँ स्टॉपेज न होने से कई बार चैन पुलिंग की घटनाएं होती हैं तथा यात्रियों को  शिवपुरी या गुना जाकर उतरना पड़ता है। ग्वालियर-इंदौर एक्सप्रेस का बदरवास में  स्टॉपेज करने की मांग लगातार की जा रही है जिससे इंदौर के लिए प्रतिदिन गाड़ी उपलव्ध हो  सके और प्रसिद्द  तीर्थ उज्जैन और व्यावसायिक महानगर इंदौर से बदरवास के लोग सीधे जुड़ सकें। बदरवास में बुध, शनि और रविवार को रुकने वाली इंदौर भिंड एक्सप्रेस में इंदौर से इन्हीं दिनों में बैठे यात्री की गाडी अगले दिन बदरवास पहुँचती है और दिन बदलने से सीधे निकल जाती है  इस गफलत में यात्री काफी परेशान होते हैं और उन्हें शिवपुरी जाकर उतरना पड़ता है। लंबे समय से मांग की जा रही इंदौर ग्वालियर एक्सप्रेस का बदरवास में स्टॉपेज कर दिया जाये तो लोगों को प्रतिदिन इंदौर को ट्रेन मिल जायेगी और परेशानी भी नहीं रहेगी।
बॉक्स
दिल्ली, मथुरा जाने के लिए नहीं है ट्रेन
बदरवास शिवपुरी जिले का महत्वपूर्ण तहसील केंद्र होने साथ काफी बड़ा व्यापारिक केंद्र है  तथा यहाँ से बड़ी संख्या में लोग  दिल्ली, हरिद्वार, आगरा आदि स्थानों को जाते रहते हैं। यहाँ से सबसे अधिक हजारों की संख्या में यात्री गिर्राजी की  परिक्रमा हेतु मथुरा  जाते हैं लेकिन  बदरवास में दिल्ली जाने के लिए कोई भी ट्रैन का स्टॉपेज नहीं है जिससे यात्री काफी परेशान होते हैं और गाड़ी पकडऩे  गुना और शिवपुरी भागना पड़ता है , जबकि कई गाडिय़ां को  क्रासिंग  हेतु काफी देर तक  बदरवास स्टेशन पर रोका  जाता है लेकिन इनका ठहराव यहाँ  नहीं दिया गया है। 
बॉक्स
स्टॉपेज के आश्वासन मिले पर नहीं रुकी गाडिय़ां
अवस्थी ने बताया कि बदरवास में  एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज के लिए लगातार मांग की जाती रही है और अनेकों ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेजे जाते रहे हैं। कुछ माह  पूर्व एक पत्र रेलवे बोर्ड और  पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम को भेजा गया था जिसके जवाब में रेल विभाग द्वारा  बताया गया था कि बदरवास में शीघ्र ही लम्बी दूरी की यात्री गाडिय़ों के स्टॉपेज किये  जायेंगे लेकिन अभी तक इस सम्बन्ध में कोई भी सुविधा  नहीं मिली है। लम्बे अरसे से बदरवास के  नागरिक दिल्ली जाने के अमृतसर एक्सप्रेस, देहरादून एक्सप्रेस तथा  चंडीगढ़ एक्सप्रेस को रोकने  तथा  इंदौर को प्रतिदिन जाने के लिए  ग्वालियर इंदौर  एक्सप्रेस की मांग लगातार  कर रहे हैं लेकिन इन गाडिय़ों का  बदरवास में ठहराव न  होने से क्षेत्र को कोई लाभ  नहीं मिल पा रहा है।
बॉक्स
ट्रैन सुविधा बढऩे से होगा व्यापारिक नगर बदरवास का विकास
बदरवास जिले का प्रमुख व्यापारिक नगर है और यहाँ की मंडी और जैकेट  उद्योग पूरे देश में प्रसिद्द है  और देश भर से व्यापारियों का  बदरवास में लगातार  आना जाना बना रहता है  लेकिन रेल सुविधाओं की  उपलव्धता न होने से व्यापारी काफी परेशान होते हैं।अगर बदरवास में लम्बी  दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों का  स्टॉपेज कर दिया जाये तो  यहाँ का जैकेट उद्योग और  अधिक तरक्की कर सकेगा।
बॉक्स
सुविधाओं में इजाफे की लंबे अरसे से चल रही है मांग
अवस्थी ने बताया की  बदरवास क्षेत्र के नागरिक  काफी लम्बे अरसे से दिल्ली के लिए गाडी और इंदौर के लिए नियमित ट्रेन करने और बदरवास से गुजरने वाली ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को  लेकर  लगातार उच्च स्तर पर ज्ञापन आदि भेजकर तथा व्यक्तिगत रूप से भी रेलवे जीएम , डीआरएम आदि से भी कई  बार मिलकर मांग कर चुके हैं  लेकिन नागरिकों की मांग को अभी तक पूरा नहीं किया गया है । 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!