संसद में जारी संग्राम पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता, कहा- कुछ लोगों की आदत सी हो गई है

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही वाधित करने को लेकर चिंता जाहिर की है और सांसदों से काम करने और लौकसभा और राज्यसभा को सुचारू ढंग चलाने की अपील की है.
डिफेंस इस्टेट डे के मौके लेक्चर 2016 को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि विपक्ष को बहुमत की आवाज को दबानी नहीं चाहिए.प्रणब मुखर्जी ने सदन की कार्यवाही ठीक से चले यह विपक्षी दलों के सीनियर नेताओं पर भी निर्भर करता है. उन्होंने कहा ‘सदन को बाधित करना कुछ लोगों की आदत सी बन गई है. कुछ लोग सदन के अंदर वेल में आते हैं और कार्यवाही को बाधित कर देते हैं, जिस वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करना पड़ता है.’
राष्ट्रपति ने सांसदों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि किसी भी कीमत पर सदन की कार्यवाही को इस बाधित करना स्वीकार नहीं किया जाएगा.
महामहीम ने कहा ‘सदन बहस के लिए बना है, वहां चर्चाएं होनी चाहिए. किसी भी सांसद को इसे बाधित करने का अधिकार नहीं है. भगवान के लिए सदन में अपनी जिम्मेदारी निभाएं और इसे चलने दीजिए.’
संबोधन के दौरान उन्होंने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल और चुनाव सुधार पर चर्चा करने की भी अपील की.
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने संसद में चल रहे गतिरोध के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि राष्ट्रपति को सदन का कार्यवाही पर चिंता जाहिर करनी पड़ी है. यह सरकार की जिम्मेदारी बनती है कि सदन की कार्यवाही बाधित करने में जो लगे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करे.
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि सरकार को यह समझना होगा कि विपक्ष सवाल करने के लिए जिम्मेदार है, उन्हें इससे भागना नहीं चाहिए.
बीजेपी के प्रवक्ता सुधेश वर्मा ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि सरकार नोटबंदी पर बहस के लिए तैयार है.
Be First to Comment