Press "Enter" to skip to content

मुंबई टेस्टः अंपायर के सिर पर लगा जोरदार शॉट, थम गई खिलाड़ियों की धड़कनें

मुंबई टेस्टः अंपायर के सिर पर लगा जोरदार शॉट, थम गई खिलाड़ियों की धड़कनें




मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान अंपायर पॉल रेफेल बड़ी अनहोनी का शिकार होने से बाल-बाल बचे.इंग्लैंड की बैटिंग के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का थ्रो सीधे अंपायर पॉल रेफेल को जा लगा. सिर में चोट लगने से कुछ पल के लिए रेफेल घबरा से गए.

आननफानन में इंग्लैंड टीम के डॉक्टर और फिजियो वहां पहुंचे और रेफेल का शुरुआती उपचार किया. बाद में रेफेल को मैदान से बाहर जाना पड़ा. रेफेल की जिम्मेदारी नए अंपायर को संभालनी पड़ी.
इससे पहले अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे केटन जेनिंग्स और कप्तान एलिस्टर कुक की शानदार पारियों की मदद से इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन मजबूत शुरूआत की.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे मेहमानों ने दिन के पहले सत्र में कप्तान के रूप में पहला विकेट गंवाया. अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे कुक रवींद्र जडेजा की गेंद पर चकमा खा गए और पार्थिव पटेल ने उन्हें स्टम्प किया. उनका विकेट 25.3 ओवर में 99 के कुल स्कोर पर गिरा.
60 गेंदों में पांच चौके लगाने वाले कुक इस मैच में भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में 2000 से ज्यादा रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं.
जडेजा के विकेट लेने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विकेट लेने के लिए अपने चार गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, लेकिन कोई भी उन्हें सफलता नहीं दिला पाया. कप्तान ने इसके बाद जडेजा को गेंद थमाई और उन्होंने कप्तान को निराश नहीं किया और अपने पहले ही ओवर में कुक का महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया.
पदार्पण मैच खेल रहे जेनिंग्स ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया. उन्होंने अपनी पारी के दौरान कई अच्छे शॉट्स लगाए. कुक और जेनिंग्स ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया और अश्विन सहित सभी गेंदबाजों को निशाना बनाया.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!