अतुल जैन, बामौर कलाँ। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 14 जुलाई को विद्यासागर पाठशाला परिवार का वार्षिक महोत्सव आनंद के साथ मनाया जाएगा।सुबह 7:30 पर आचार्य श्री की पूजन के पश्चात 8:30 पर कलश स्थापना का समारोह रखा गया है सुवह 9:30 पर सभी लोग श्री विनोद चौधरी के यहां धूमधाम के साथ कलश लेकर जाएंगे ।।पहली पंक्ति में कलश लिए केशरिया परिधान में महिलाएं, सफेद वस्त्रो में पुरुष व पाठशाला के बच्चे साथ मे पाठशाला की दीदियां चलेंगी।।सभी बच्चों की स्वल्पाहार की व्यवस्था भी रखी गई है।।पाठशाला के अध्यक्ष श्री अमोलक चंद जैन जी जैन ने बताया 14 जुलाई 2005 को आचार्य श्री के शिष्य मुनि 108 प्रशांत एवं निर्वेग सागर के सानिध्य व आशीर्बाद से आज ही के दिन पाठशाला परिवार की शुरुबात की गई ।13 वर्षो की मेहनत का असर आज समाज के बच्चों में साफ नजर आता है।उनके द्वारा कण्ठस्थ भक्तामर स्त्रोत,मंगलाष्टक, पूजन आदि सुनकर पाठशाला के द्वारा मिले संस्कार और दीदियों की मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
रात्रि कालीन बेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ वार्षिक महोत्सव का समापन होगा जिसमें पाठशाला के बच्चे भाग लेंगे और उन्हें पुरुष्कार वितरण किया जाएगा ।
Be First to Comment