
गांधी ने कल यानी 11 अगस्त को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. सूत्रों
के मुताबिक इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए जेडीयू के कई नेताओं, जिनमें
शरद यादव भी शामिल हैं, को बुलाया गया है.
संसद में होगी विपक्ष की बैठक
ये बैठक कल शाम साढ़े चार बजे दिल्ली में बुलाई गई है, जहां विपक्ष ये
तय करेगा कि आने वाले दौर में मोदी सरकार को कैसे गिराया जा सके. कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए तृणमूल
कांग्रेस प्रमुख व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी दिल्ली
पहुंच चुकी हैं. यह मीटिंग संसद में होगी.
पांच मुद्दों पर केंद्र को घेरने की तैयारी
खबर मिली है कि करीब 16 से 17 विपक्षी पार्टियां इस बैठक में हिस्सा
लेंगी और आने वाले तीन महीने में केंद्र सरकार के खिलाफ योजना की रूपरेखा
तैयार की जाएगी. सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने मुख्य तौर पर पांच
मुद्दों को चुना है.
1. नोटबंदी
2. वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
3. पॉलिटिकल वेंडेटा विपक्षी दलों के खिलाफ
4. बेरोजगारी की बढ़ती समस्या
5. किसानों की समस्याएं
संयुक्त एजेंडा तैयार करेगा विपक्ष
सूत्रों का कहना है कि विपक्षी दल ना सिर्फ संयुक्त एजेंडा तैयार करेंगे
बल्कि ये भी तय करेंगे कि इन मुद्दों को जनता के समक्ष कैसे लाया जाए.
सड़कों पर आंदोलन करने से लेकर सोशल मीडिया पर भी सरकार को घेरने की नीति
पर विचार किया जाएगा.
Be First to Comment