मायावती की ओबीसी वोट पर नजर, कहा- विरोधी पार्टियां दलितों और पिछड़ों को बांटती हैं
अंबेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रमुख मायावती ने अति पिछड़ों ओर अन्य पिछड़ा वर्ग को टारगेट करते हुए कहा कि विरोधी पार्टियों ने हमेशा से समाज को बांटने का काम किया है. मायावती ने कहा दलितों और पिछड़ों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस हमेशा फर्क पैदा करती रहीं है.
- विरोधी पार्टियां बाबा साहेब के खिलाफ भ्रम फैला रही हैं
- विरोधी पार्टियां दलितों और पिछड़ों में फर्क पैदा करती हैं
- कांग्रेस और बीजेपी ने पिछड़े समाज के लोगों को बांटने की कोशिश की
- अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान बाबा साहेब ने सभी को उनका हक़ दिलाया
- केंद्र, और राज्य सरकारों को भी संविधान के मुताबिक सबको हक़ देना चाहिए
- कांग्रेस सररकार ने एससी/एसटी आरक्षण सही से लागू नहीं किया
- पदोन्नति में आरक्षण बसपा के संघर्ष की देन
- मंडल कमीशन की रिपोर्ट के मामले में बीजेपी ने विरोध किया
- रिपोर्ट के विरोध में बीजेपी ने देश भर में प्रदर्शन किया
- बीजेपी की नीति और नियत हमेशा विरोधी रही है
-
मोदी उच्च जाति के हैं, वोट के लिए बदला चोलाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए मायावती ने उन्हें उच्च जाति का बताते हुए आरोप लगाया कि वोटों की खातिर मोदी ने चोला बदला है. दरअसल वे उच्च जाति के लोगों के लिए दलितों का शोषण कर रहे हैं.बाबा साहेब के सिद्धांतों की विरोधी है बीजेपीबीजेपी को दलित विरोधी बताते हुए मायावती ने कहा, “बाबा साहेब को आदर और सम्मान नहीं देना चाहती है बीजेपी. यही वजह है कि प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण लागू नहीं कर रही.”
- परिनिर्वाण दिवस पर बीजेपी ने विवादित ढांचा गिराया
- बीजेपी चाहती है कि उसके धार्मिक स्थल सुरक्षित रहे
- बीजेपी शासित राज्यों में प्राइवेट सेक्टर को ठेका मिल गया
- बाबा साहेब के नाम का इस्तेमाल कर रही है बीजेपी
- 90 प्रतिशत लोग बीजेपी की नीतियों के विरोध में
अखिलेश वाकई में बबुआ हैंबाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर बसपा प्रमुख मायावती ने समाजवादी पार्टी और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा.अंबेडकर के 61वें परिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि देने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव द्वारा मूर्तियों को लेकर की जा रही बयानबाजी पर आड़े हाथों लेते हुए मायावती ने कहा कि यादव परिवार की तराकी बाबा साहेब की ही देन है.स्मारकों पर लगी मूर्तियों को लेकर अभद्र बयान देते हैं बबुआस्मारक में लगी मूर्तियों पर अभद्र बयान देते हैं बबुआ (अखिलेश)- स्मारक स्थल पर लगे पत्थरों को बबुआ फिजूल खर्ची बताते हैं
- सरकार जिसे फिजूलखर्ची बताती है वहां सैकड़ों लोग रोज घूमने आते हैं.
- क्या जनेश्वर मिश्र पार्क में लगी मूर्तियां अपना स्थान बदलती हैं
- सपा मुखिया, बबुआ को अर्थहीन बात करने से बचना चाहिए
- लगता है सपने में भी हाथी परेशान करते हैं बबुआ को
- बाबा साहेब की जयंती पर छुट्टी कभी रद्द करते हैं कभी लागू करते हैं
- सपा सरकार का सीएम वास्तव में बबुआ है
- बबुआ के बयानों से पार्टी के चुनाव चिन्ह का फ्री में प्रचार हो रहा है
- सपा अपने परिवार के लिए सैफई में मनाती है महोत्सव
- टिकट से सपा को भारी राजस्व मिल रहा है
- सपा की षड़यंत्र की वजह से 9 अक्टूबर की रैली में हुआ था हादसा
- मुस्लिम समाज के लोगों की सुरक्षा बाबा साहेब की देन
- बीजेपी और आरएसएस के लोगों को बाबा साहेब का संविधान पसंद नहीं
- लोगों को बीजेपी, आरएसएस से सावधान रहने की जरुरत है
- आजादी के लम्बे समय तक कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन लोगों को उनका अधिकार नहीं मिला.
- बसपा शासन काल में उन लोगों को अधिकार मिला
- हजरतगंज की तरफ से आने वाला यातायात गांधी सेतु (1090) चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल, अंबेडकर उद्यान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात समता मूलक, डिगडिगा चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- समता मूलक चौराहे से सामान्य यातायात सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा या ताज होटल के सामने से अंबेडकर उद्यान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात गांधी सेतु या डिगडिगा चौराहा हो कर अपने गंतव्य को जा सकेगा.
- अंबेडकर उद्यान चौराहा से सामाजिक प्रतीक स्थल पुल के नीचे से सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा के मध्य यातायात प्रतिबन्धित रहेगा.
बीजेपी, आरएसएस पर किया हमला
अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ मंडल के कई दिग्गज नेता मौजूद रहें.
बदला रहेगा यातायात
6 दिसंबर मंगलवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वांण दिवस मनाया जायेगा. एएसपी ट्रैफिक हबीबुल हसन ने बताया इस कार्यक्रम के तहत डॉ. भीमराव अंबेडकर समाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर सामाजिक परिवर्तन स्मारक स्थल पार्क गोमतीनगर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि/पुष्पजंलि किया जायेगा. इसलिए यातायात में बदलाव किया गया है.
ऐसा होगा यातायात डायवर्जन
गोमतीनगर की तरफ से आने वाले यातायात अंबेडकर उद्यान चौराहे से सामाजिक प्रतीक स्थल की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात डिगडिगा चौराहा, समता मूलक होकर अपने गंतव्य होकर जा सकेगा.
Be First to Comment