शिक्षक ने कर रखा है नपं अध्यक्ष की बेशकीमती जमीन कब्जा, हटाने की बात को लेकर हुआ था विवाद
करैरा। करैरा थाना अंतर्गत कॉलेज की बेशकीमती के पास पड़ी नपं अध्यक्ष कोमल साहू की करोड़ो की जमीन पर संतोष गुप्ता शिक्षक, मनोज गुप्ता ने कब्जा कर लिया था। कब्जा होता देख नपं अध्यक्ष ने कब्जा हटाने की बात कही इससे क्षुब्ध होकर शिक्षक सन्तोष गुप्ता और कोमल साहू के बीच मुंहबाद हो गया गुस्से में शिक्षक ने ईट से हमला बोल दिया जिससे कोमल साहू के सिर में चोट आई गई और वह बेहोश हो गए घायल अवस्था में नपं अध्यक्ष साहू को करैरा अस्पताल ले जाया गया इसके बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
प्रत्यदर्शियों की मानें तो सुबह साढ़े नो बजे जब कोमल साहू पुत्र भैया लाल साहू निवासी करैरा अपनी जमीन कॉलेज तिराहे पर पहुँचे और जब जमीन के पास से निकले 10 फुट के नाले पर कब्जा होता देखकर श्री साहू ने संतोष पुत्र नारायण गुप्ता ऊम्र 40 साल से मुंहवाद हो गया और यह मुंहबाद इतना बढ़ा कि शिक्षक ने गुस्से में आकर जानलेवा हमला कर दिया जिससे नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल साहू के सिर में चोट आई है । बेहोशी की हालत में करेरा थाने लेकर आए होश में आने के बात नगर पंचायत अध्यक्ष कोमल साहू ने पुलिस को बताया कि संतोष गुप्ता, विनोद गुप्ता मनोज गुप्ता ने मेरी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था जब मैंने उनसे कहा कि यह जमीन मेरी है इतना सुनते ही सभी आरोपियों ने मुझे मां बहन कि गाली देने लगे और जान से मारने की धमकी देने लगे जब मैंने उन लोगों का विरोध किया तो सभी आरोपियों ने एक होकर मुझ पर ईट, पत्थर से हमला कर दिया और मुझे मरा समझकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए वही नगर के लोगों का कहना है कि कॉलेज तिराह पर जो जमीन है वह नंप अध्यक्ष ने खरीदी है और प्लाट भी काटे है जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ वह नाले की जमीन है जिसमें नपं अध्यक्ष द्वारा नाला की जगह पर पाइप लाईन डाल दी थी खाली शासकीय जमीन देखते हुये आरोपी संतोष गुप्ता ने कब्जा कर लिया था जो नपं अध्यक्ष को नागवार गुजरा जो इस पूरी लड़ाई का मुख्य बिंदु बना । करैरा पुलिस ने भाजपा नंप अध्यक्ष कोमल साहू की रिपोर्ट पर आरोपी संतोष गुप्ता विनोद गुप्ता मनोज गुप्ता पर 294, 323, 506 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment