Press "Enter" to skip to content

बैंको में कैस का अभाव, कैसे चलेगा मण्डी सहित अन्य व्यापार

बैंको में कैस का अभाव, कैसे चलेगा मण्डी सहित अन्य व्यापार
Displaying 2 shiv 10.jpg
कोलारस/बदरवास। केन्द्र सरकार प्रतिदिन लोगो को सुविधायें देने के उददेश्य से घोषणायें कितनी भी करे किन्तु बैंको में कैश उपलब्ध न करा पाने के कारण बैंक से लेकर व्यापारी एवं आम आदमी सभी परेशान होते दिखाई देते है। बैंको में कैश उपलब्ध न होने के कारण कहीं 3 हजार तो कहीं 24 हजार जैसा व्यक्ति बैसा भुगतान किया जा रहा है। कुल मिला कर बैंको में कैश पर्याप्त न होने के कारण व्यापार व्यवसाय से लेकर मण्डी का कारोवार पूर्णत: बंद जैसी स्थिति में दिखाई दे रहा है। चैको से भुगतान होने के कारण मण्डी में अपना गल्ला बेचने बाले किसानो के बैंक एवं कियोस्क सेंटर से 2500-3000 का ही भुगतान होने के कारण किसान फसल बेचने के बाद भी बैंको एवं कियोस्क बैंको के वाहर चक्कर लगा लगा कर परेशान हो रहे है। कोलारस से जानकारी देते हुये हमारे संबाददाता हरीश भार्गव, सुरेन्द्र सिंह, नीलेश कुमार, सुखदेव सिंह ने बैंक की लाईनेा मे ंलगे लोगो से चर्चा की तो बैंक की लाईन मे लगे कर्मचारी, किसान, व्यापारी, आम आदमी सभी का एक ही कहना था। कि बैंक में कैश उपलब्ध न होने के कारण बैंक 3 हजार से लेकर 24 हजार जैसा व्यक्ति जैसी अवश्यकता उसी हिसाव से भुगतान कर रहे है। कोलारस में एसबीआई की मुख्य शाखा एवं एक एटीएम को छोड कर शेष एटीएम मशीन बंद तथा अन्य बैंको में कैश उपलब्ध न होने के कारण कम केश  मिलने के कारण लोग परेशान नजर आये। वहीं लुकवासा से राहुल शर्मा, बदरवास से रोहित यादव, प्रहलाद शर्मा, शीलकुमार यादव, देवीशरण भार्गव, खतौरा से अशोक भार्गव, रन्नौद से नितिन जाट ने जानकारी देते हुये बताया कि बैंको में कैश न मिलने के कारण मण्डी, आम बाजार से लेकर चारो तरफ कैश कम मिलने के कारण लोग परेशान हो रहे है। जिन लोगो को थोडा वहुत कैश मिल भी रहा है। वह 2000 के नोट का खुल्ला न मिलने के कारण परेशान हो रहे है। 
बॉक्स
पेट्रोल पम्प, टॉलटैक्स पर पुराने नोट बंद, गैस रिफेल, मेडीकल स्टोर पर पुराने नोट रहेगे मान्य
केन्द्र सरकार के फैंसले के बाद आज से 1 हजार के साथ साथ 500 के पुराने नोट पेट्रोल पम्प एवं टोलटैक्स पर चलना पूर्णत: बंद हो जायेगे। वहीं 500 के पुराने नोट मेडीकल स्टोर एवं गैस सिलेण्डर रिफेल यानि कि भरने में उपयोग किये जा सकते है। जबकि एक हजार के नोट केवल बैंको में जमा किये जा सकेगे। बाजार में एक हजार के नोट चलना पूर्व से ही बंद हो चुके है। 
बॉक्स
कियोस्क सेंटर की लिमिट तय होने से किसान तरसते भुगतान को 
कियोस्क सेंटर जिन पर पूर्व में 10 हजार रूपये का लेन देन होता था किन्तु नोट बंदी के बाद कियोस्क सेंटर से केवल 2500 रूपये का लेन-देन हो रहा है। और एक कियोस्क संचालक को केवल 50 हजार रूपये ग्राहको को उनके खाते की राशि देने के लिए उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके चलते कियोस्क सेंटरो पर भुगतान निकालने बाले लोग कियोस्क सेंटर संचालको से विवाद कर रहे है। इसके अलावा जिन किसानो के खाते कियोस्क केन्द्र पर मौजूद है। उन्हे अपनी लाखो की फसल बेचने के बाद 2500 रूपये एक दिन में मिलने के कारण लाखो का भुगतान प्राप्त करने के लिए महिने महिने चक्कर लगा कर भी भुगतान मिलने की आस के कारण किसान परेशान हो रहे है। किसानो ने 10 हजार प्रतिदिन भुगतान मिलने के चलते व्यापारियो को कियोस्क केन्द्र के खाते दे दिये थे। किन्तु 10 हजार के स्थान पर 2500 का भुगतान मिलने के कारण कियोस्क सेंटर संचालको से लेकर किसान परेशान हो रहे है। 
********
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!