कोर्ट के आदेश के बाद फरारी वारंटी को पकडऩे गई वन टीम पर हमला
महिला सहित तीन के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज

शिवपुरी। जिले के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले एक आदिवासी युवक पर वन्य प्राणी अधिनियम के अंतर्गत एक प्रकरण में न्यायालय में विचाराधीन था। न्यायालय द्वारा एक तामील निकाली गई इसके बाद वनपाल परिक्षेत्र सहायक मझेरा माधव नेशनल पार्क अपनी टीम के साथ वारंटी को पकडऩे के लिए गई तो टीम द्वारा वारंटी को पकड़ लिया इसके बाद महिला सहित तीन अन्य लोगों ने वन टीम पर हमला कर दिया और वारंटी को छुड़ाकर ले गये। घटना के बाद देहात थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की शिकायत दर्ज कराइ।
जानकारी के अनुसार खुट्टा आदिवासी निवासी नीमडांडा पर श्री रविन्द्र कुमार के न्यायालय में प्रकरण क्रमांक 128115 पर एक मामला विचाराधीन था जिस पर से न्यायालय द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तामील दी गई। तामील के बाद वनपाल परिक्षेत्र सहायक मझेरा श्रीमती गंगी अपनी टीम के साथ नीमडांडा पहुंची और वारंटी खुट्टा आदिवासी को खेतों में करते हुए पकड़ लिया। इसके बाद गुल्ला सरदार की पत्नी रामबती बाई और उसके बेटे बंटी सरदार और जस्सा सरदार ने वन टीम पर फावड़ा, डंडों से हमला बोल दिया और कुण्डा आदिवासी को छुड़ाकर भाग गए। बताया जाता है कुण्डा आदिवासी आरोपियों के खेत में मजदूरी का कार्य करता है। वनपाल परिक्षेत्र सहायक मजेरा गंगी पत्नी विश्वनाथ भगत उम्र 39 वर्ष निवासी खिन्नी नाका शिवपुरी की रिपोर्ट पर से पुलिस ने तीनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।
Be First to Comment