गायत्री यज्ञ के साथ नि:शुल्क योग शिविर का समापन आज
शिवपुरी। पतंजलि योग समिति एव भारत स्वाभिमान न्यास जिला शिवपुरी समिति द्वारा 8 दिवसीय नि:शुल्क योग शिविर पटेल पार्क में चल रहा है जिसका समापन रविवार 20 नवम्बर को प्रात: योगाभ्यास के उपरांत गायत्री यज्ञ के साथ होगा। शिविर के सातवे दिन शनिवार के योगाभ्यास के अवसर पर उपजिलाधीश मुकेश शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान के पदाधिकारी सह जिला प्रभारी हरिवंश महामंत्री गोपाल भाई कोषाध्यक्ष उम्मेद भाई नारायण ने अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। साथ ही पार्क के संरक्षक अशोक, पंकज पाषंद श्रीफल भेंट कर भाई मुकेश एव रोहित द्वारा योगाभ्यास कराया गया। साथ ही मे युवा भारत के जिला प्रभारी चंद्रभान व अंकित ने सभी योग साधक भाई बहनों ने मुकेश के सानिध्य मे महारानी लक्ष्मीबाई के जयंति पर लक्ष्मी बाई के शौर्य पराक्रम भरे जीवन पर प्रकाश डालकर आज के समय में राष्ट्र निर्माण मे हमारी कैसे भूमिका अदा हो यह सब पर अपनी बात रखकर कल 8 बजे से समापन समारोह मे होने वाले वैदिक यज्ञ मे अधिक से भाई बहनों सम्मिलित हो सभी को आमंत्रित कर शांति पाठ कर समापन किया जाएगा।
Be First to Comment