पोहरी। पोहरी थाना क्षेत्र के तहत आने वाली कॉलेज रोड पर कॉलेज रोड
पर बुधवार-गुरुवार की रात एक बोलेरो व बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। घटना में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पर बुधवार-गुरुवार की रात एक बोलेरो व बाइक की आमने-सामने भिडंत हो गई। घटना में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। घायलों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं घटना के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार 18 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर कई विवाह सम्मेलन समारोह जिले भर में आयोजित किए गए। जिसमें धाकड़ समाज का सम्मेलन भी था जिसमें तीनों युवक नरेश पुत्र रघुवीर धाकड़, सतीश पुत्र हरवंश धाकड, पवन पुत्र रामगोपाल वर्मा निवासी भटनावर शामिल होने के लिए पोहरी गए हुए थे।
सम्मेलन में शामिल होकर तीनों युवक बाइक पर सवार होकर देर रात भटनावर जा रहे थे तभी कॉलेज तिराहे के पास सामने से आ रही बोलेरो से आमने-सामने भिडंत हो गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार 7-8 फीट दूर जाकर गिरे वहीं बोलेरो भी पलट गई।
घटना में तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को जिला अस्पताल लेकर आई जहां इलाज के दौरान नरेश की मौत हो गई। वहीं दोनों घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद बोलेरो में सवार युवक मौके से भाग गए।
रोड पर पेबर्स ब्लॉक रखे होने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि वर्तमान में पोहरी-मोहना रोड का काम चल रहा है। इस रोड पर लगाने के लिए पेबर्स ब्लॉक मंगाए गए थे जो पोहरी के कॉलेज रोड पर काफी दिनों से रखे हुए थे। वहीं कुछ लोगों ने बताया कि रात के समय यह पेबर्स ब्लॉक दिखाई नहीं देते हैं क्योंकि सामने से आ रहे वाहन की लाइट सामने पडती है। हो सकता है कि बीती रात भी यही कारण रहा होगा जिस वजह से यह हादसा घटित हो गया।
Be First to Comment