भिलाई। खुर्सीपार जोन-2 में घर में सोई हुई मां-बेटी
की चोटी काटने का मामला आया है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की
है। महिला को चोटी कटने की जानकारी सुबह लगी। दहशत में मां-बेटी ने पहले
इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। इसके बाद थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज
कराई।
मामले में खुर्सीपार पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्सीपार जोन-2 ओम लॉज के पास सड़क
नंबर-51 में रीता देवी (45) व उसकी बेटी राधा भारती (20) की चोटी मंगलवार-
बुधवार की दरमियानी रात घर में सोते वक्त कट गई।
बीएसपी से नाइट
डयूटी कर सुबह घर लौटे एसके भारती ने जैसे ही कमरे में प्रवेश किया तो नीचे
चोटी पड़ी हुई थी। उन्होंने इसे बनावटी समझकर टेबल पर रख दिया। उन्होंने
अपनी पत्नी को बताया कि किसी की चोटी नीचे पड़ी हुई थी।
इसके बाद रीता
देवी ने अपने बाल जांचे तो पता चला कि नीचे पड़ी हुई चोटी उसी की है। कटी
हुई चोटी देखकर परेशान रीता ने दूसरे कमरे में सो रही अपनी बेटी को उठाया
तो उसकी चोटी भी बिस्तर पर कटी हुई मिली। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।
की चोटी काटने का मामला आया है। घटना मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की
है। महिला को चोटी कटने की जानकारी सुबह लगी। दहशत में मां-बेटी ने पहले
इसकी सूचना पड़ोसियों को दी। इसके बाद थाने में जाकर मामले की रिपोर्ट दर्ज
कराई।
मामले में खुर्सीपार पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुर्सीपार जोन-2 ओम लॉज के पास सड़क
नंबर-51 में रीता देवी (45) व उसकी बेटी राधा भारती (20) की चोटी मंगलवार-
बुधवार की दरमियानी रात घर में सोते वक्त कट गई।
बीएसपी से नाइट
डयूटी कर सुबह घर लौटे एसके भारती ने जैसे ही कमरे में प्रवेश किया तो नीचे
चोटी पड़ी हुई थी। उन्होंने इसे बनावटी समझकर टेबल पर रख दिया। उन्होंने
अपनी पत्नी को बताया कि किसी की चोटी नीचे पड़ी हुई थी।
इसके बाद रीता
देवी ने अपने बाल जांचे तो पता चला कि नीचे पड़ी हुई चोटी उसी की है। कटी
हुई चोटी देखकर परेशान रीता ने दूसरे कमरे में सो रही अपनी बेटी को उठाया
तो उसकी चोटी भी बिस्तर पर कटी हुई मिली। पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर
जांच शुरू कर दी है।
Be First to Comment