Press "Enter" to skip to content

शहर के एक और नन्हे कलाकार ने रखा टीवी की दुनिया में कदम,

 

इंदौर, नईदुनिया रिपोर्टर। शहर के एक और बाल कलाकार ने टीवी की दुनिया में कदम रख दिया है। शहर के नयापुरा इलाके का रहने वाला नबील सोमवार से शुरू हुए सब टीवी के नए सीरियल ‘आदत से मजबूर में’ नजर आ रहा है।
मेगा ऑडिशन के जरिए सीरियल तक पहुंचने वाले नबील केवल 6 साल के हैं, लेकिन एक्टिंग और डांसिंग में इनका कोई जवाब नहीं। केजी वन में पढ़ रहे नबील ने जब अपनी उम्र के दो साल की पायदान पर कदम रखा था, तभी उसने क्यूटेस्ट किड्स कन्टेस्ट जीत लिया था। उसके बाद उसने शहर में हुए अनेक किड्स शोज में हिस्सा लिया और पुरस्कार जीते,दो साल से एक्टिंग कर रहे नबील कहते हैं मुझे खुद भी नहीं पता था कि मैं एक्टिंग भी कर सकता हूं, लेकिन जब मैं सिलेक्ट हुआ तो मैं एक्टिंग को बहुत एंजॉय करने लगा। नबील के पिता ईशान कहते हैं हर बच्चों में कोई न कोई टैलेंट छिपा होता है। मैंने इसे महसूस किया और उस पर ध्यान देना शुरू किया और एक एक्टिंग स्कूल में नबील का दाखिला करवाया।नबील बताते हैं कि ‘आदत से मजबूर’ के एपिसोड शूट करते वक्त बिलकुल डर नहीं लगता क्योंकि जब आप अपने सपनों को पूरा करने निकलते हो तो सबसे पहले आपको डर को पीछे छोड़ना होता है। यही वजह है कैमरे के सामने मुझे डर नहीं लगता। नबील को मूवीज देखना बहुत पसंद है।
न्‍दौरं
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!