गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर
शिवपुरीl जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पटेवरी चौराहे पर गुरुवार अल सुबह एक ट्रक चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए चार बाइक सवारों को रौंद दिया जिससे बाइक पर सवार सतीश जाटव पुत्र प्रीतम जाटव की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को बैराड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया। घायलों में ओमी जाटव, कल्याण जाटव, प्रकाश जाटव निवासीगण बैराड़ हैं।
Be First to Comment