Press "Enter" to skip to content

पुलिस देखती रही तमाशा,कांग्रेसियों ने किया सीएम व प्रदेश अध्यक्ष का पुतला दहननन्दकुमार चौहान की झूठी व बेतुकी बयानबाजी से थे नाराज-कांग्रेसी

पोहरीं-पोहरी में आज कांग्रेसियों ने नन्दकुमार चौहान और शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका पुतला दहन करने की आशंका के चलते प्रशासन के द्वारा भारी पुलिस बल तैनात किया गया था तथा भीड़ को काबू में करने के लिए फायर ब्रिगेड भी बुलाई गयी थी लेकिन प्रशासन की इन व्यवस्थाओं के बावजूद कांग्रेसियों के कदम नहीं डगमगाए और कांग्रेसियों ने नारेबाजी और तेज कर दी तथा मुख्य चौराहे पर जमकर हंगामा किया
इसी बीच युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नन्दकुमार और शिवराज सिंह का पुतला ले आये पुतले को देखकर प्रशासन ने फायर ब्रिगेड का मुंह पुतले की तरफ किया लेकिन कांग्रेसीओ ने पुतले को आग लगा दी भीड़ को तितर-बितर करने के लिए फायर ब्रिगेड का उपयोग किया गया लेकिन पुतला जलने तक कांग्रेसी पुतले के पास से नहीं हटे कांग्रेसियों का कहना था की नन्दकुमार चौहान ने सांसद सिंधिया के विरुद्ध सिंधिया की छवि बिगाड़ने के लिए ऐंसा बयान दिया है जबकि ट्रॉमा सेंटर के उद्घाटन में कहीं भी गंगाजल का प्रयोग हुआ ही नहीं है।इस अवसर पर किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुरेश रांठखेडा,एन.पी. शर्मा पूर्व मण्डी अध्यक्ष, सुशीला दौलत सिंह रावत बैराड नगर पंचायत अध्यक्ष, बृजकिशोर त्रिवेदी, अखिल शर्मा, डॉ. रामदुलारे यादव, इदरीश अंसारी, अमरसिंह यादव, माताचरण शर्मा, जगदीश वर्मा, आफाक अंसारी, अमन सिद्दीकी, सोनू खान, सागर सोनी, राहुल यादव, संजय धाकड़, छोटू रावत सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!