आरोपी बोला- कलयुगी गुरु को सबक सिखाने के लिए की हत्या

गोरखपुर पुलिस ने इंटर कॉलेज में पढ़ा रहे दिव्यांग शिक्षक की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के पीछे बताया कि दिव्यांग शिक्षक अपने ही कॉलेज की छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था. जिसकी जानकारी मिलने पर युवती के भाई ने अपने दोस्तों के साथ शिक्षक की हत्या कर दी.
वहीं छात्रा ने अपने भाई से बताया था कि शिक्षक उसे बाथरूम में ले जाकर रोज छेड़छाड़ करता है और अवैध संबंध बनाने का दबाव बनाता है. जिसके बाद उसके भाई ने वारदात को अंजाम दिया.
आरोपी का कहना है कि कलयुगी गुरुओं को सबक सिखाने के लिए उसने ऐसा किया.
पुलिस ने आरोपी समेत हत्या में शामिल दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें, कि गोरखपुर के चिलुआताल इलाके में बदमाशों ने शिक्षक राकेश कुमार सिंह की गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. घटना के वक्त विद्यालय में प्रार्थना चल रही थी. पहले से छिपे बदमाश शिक्षक का इंतजार कर रहे थे.
Be First to Comment