बदरवास मे चोरों के हौंसले बुलंद खेत मे चल रही मोटर चोर ले गए

बदरवास। बदरवास की श्रीराम कॉलोनी से खेत मे चल मोटर चोर ले गए खेत के मालिक गोपाल वैरागी ने बताया की मे घर खाना खाने आया था तभी चोर बोर मे डाली 200 फीट मोटर चोर ले गए तथा केवल निकाल ले गए खेत के मालिक गोपाल वैरागी जब सुबह 4 बजे खेत पर गए तो उन्होंने देखा की उनका बोर खुला पडा है जब बो बोर के पास गए तो उन्होंने देखा की उन के बोर से मोटर चोरी हो गाई तब संजय वैरागी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।

बदरवास। बदरवास की श्रीराम कॉलोनी से खेत मे चल मोटर चोर ले गए खेत के मालिक गोपाल वैरागी ने बताया की मे घर खाना खाने आया था तभी चोर बोर मे डाली 200 फीट मोटर चोर ले गए तथा केवल निकाल ले गए खेत के मालिक गोपाल वैरागी जब सुबह 4 बजे खेत पर गए तो उन्होंने देखा की उनका बोर खुला पडा है जब बो बोर के पास गए तो उन्होंने देखा की उन के बोर से मोटर चोरी हो गाई तब संजय वैरागी ने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है।
Be First to Comment