Press "Enter" to skip to content

घर में घुसे चोरों ने नगदी और जेवर चुराए


बदरवास। बदरवास
थाना क्षेत्र के ग्राम ऐदवारा में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने एक मकान में
घुसकर वहां से नगदी और सोने चांदी के आभूषण कीमती 50 हजार रूपए चोरी कर
लिए। घटना के समय घर के सभी सदस्य दूसरे कमरे में सो रहे थे पुलिस ने इस
मामले में अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण
पंजीबद्ध कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिचरण पुत्र
मुरली कुशवाह का मकान गांव में स्थित जहां वह अपने परिवार के सदस्यों के
साथ 9-10 अगस्त की रात्रि कमरे में सो रहा था इसी दौरान कोई अज्ञात चोर
उसके मकान में घुस आया। जहां मकान में स्थित एक अन्य कमरे की कुंदी चोरों
ने तोड़ दी और कमरे में प्रवेश कर वहां रखे 20 हजार रूपए नगदी सहित, सोने
का मंगलसूत्र, चूड़ी, चांदी के पायजेव आदि आभूषण चोरी कर लिए। कल सुबह जब
हरिचरण जागा तो उसे चोरी की जानकारी लगी जिसकी शिकायत उसने थाने पहुंचकर
दर्ज कराई। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!