Press "Enter" to skip to content

वेयर हाउसों में किसानों के नाम पर रखा टैक्स चोरी कर लाखो टन अनाज

वेयर हाउसों में किसानों के नाम पर रखा टैक्स चोरी कर लाखो टन अनाज 
Displaying 29 shiv 10.jpg
कोलारस। कोलारस कृषि उपज मण्डी से लेकर बदरवास एवं लुकवासा की अनाज मण्डीयो में नोट बंदी से पूर्व व्यापारियो द्वारा लाखो टन अनाज की मण्डी प्रांगण एवं गोदामो पर चोरी छुपे किसानो से खरीद की गई। इतना ही नही 8 नबम्बर से 29 नबम्बर के बीच मण्डी प्रांगण में फसल का भुगतान चैक से होने के कारण किसान बोवनी के लिए परेशान हो रहा था। जिसके चलते किसान अपनी फसल कम भाव में व्यापारी के गोदाम पर बेचने के लिए मजबूर था। कोलारस, बदरवास, लुकवासा के व्यापारियो ने नोट बंदी के बीच एक ओर तो अपने काले धन से किसानो की फसल खरीदी दूसरी तरफ कम भाव एवं कम तोल करके  अन्नदाता के पेट पर लात मारी और गोदामो पर कि गई। हजारो टन फसल की खरीद के अलावा किसानो से उनके नाम एवं खाते की जानकारी लेकर वेयर हाऊसो में टैक्स चोरी कर किसानो के नाम पर वेयर हाऊसो में फसल रखी गई । जिसकी जांच होने पर दूध का दूध एवं पानी का पानी साफ हो जायेगा। बसर्ते इमानदारी से जांच करने के लिए लोकायुक्त अथवा इनकम टैक्स,सैल टैक्स, खाद विभाग इस ओर ध्यान दे। 
बॉक्स
कोलारस क्षेत्र के एक दर्जन वेयर हाऊस रखा किसानो के नाम पर अनाज 
कोलारस के सेसई से लेकर अटलपुर के बीच करीब डेढ दर्जन की संख्या में वेयर हाऊस संचालित हो रहे है। वेयर हाऊसो में क्या कुछ नही हो रहा भला किसे जानकारी नही है। किन्तु भ्रष्टïाचार के युग में हम कार्यवाही की अपेक्षा भी नही कर सकते थे फिर भी देखना है कि प्रशासन इन पर कितना लगाम लगाता है। नोट बंदी के चलते अनाज मण्डीयां बंद होने के दौरान व्यापारियो ने कोलारस, बदरवास, लुकवासा में अपने गोदामो पर टैक्स चोरी करके काला धन ठिकाने लगाने के लिए कम भाव में किसान से जिस फसल की खरीद की थी। उसे चंद किसानो के नाम पर वेयर हाऊसो में काला धन छिपाने के उददेश्य से जमा कर रखा है। ऐसे ही कुछ किसानो ने हमारे कोलारस संबाददाता को बताया कि हमे कम भाव अपनी फसल बेचनी पडी और हमसे सेठ ने जमीन के कागज ले लिये और हमे एक वेयर हाऊस के मैनेजर ने बताया कि तुम्हारे नाम पर वेयर हाऊस में फसल रखी है। क्या फसल तुम्हारी है। किसान ने साफ इंकार कर दिया। जिससे उक्त  टैक्स चोरी कर काला धन ठिकाने लगाने के उददेश्य से किसान के नाम पर वेयर हाऊस में रखी गई फसल की किसानो तक को जानकारी नही है। जांच होने पर पूरनखेडी के आस पास के वेयर हाऊस संचालको पर धोकाधडी का मामला दर्ज होने से कोई नही रोक सकता क्यो कि पूरनखेडी क्षेत्र के किसान ने ही अपना नाम न  छापने पर पूरनखेडी के वेयर हाऊस की कहानी उजागर की है। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!