योगेंद्र जैन पोहरी-पोहरी नगर में अंत्योदय मेले एव सरपंच पंच सम्मेलन में शामिल हुए क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर का शिवपुरी से ही निकालते ही जगह जगह भाजपा कार्यकर्तों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया केंद्रीय मंत्री का सिरसौद से लेकर मारोरा अहीर एव परिच्छा गांव में भी भाजपा पद अधिकरिओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया पोहरी नगर में प्रवेश पर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष शुभम मुदगल ,नगर अध्यक्ष विपिन जैन,मंडल मंत्री देवेंद्र धाकड़ द्वारा जोरदार स्वागत केंद्रीय मंत्री का किया गया इस अबसर पर जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह चौहान,दिलीप मुदगल,हरिशंकर धाकड़,मनीष धाकड़ सहित युवा मोर्चा के पद अधिकारी उपस्थित रहे
जिला महा मंत्री ने किया जोरदार स्वागत -पोहरी नगर में आगमन पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का जोरदार स्वागत का क्रम लगातार चलता रहा इसी क्रम में पोहरी नगर में मैन चौराहा पर जिला महा मंत्री पृथ्वीराज सिंह जादौन ,भाजपा नेत्री सालोनी सिंह धाकड़ के साथ सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं एव पद अधिकरिओ ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पगड़ी लगाकर एव फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया इसी स्वागत के क्रम में मंच पर केंद्रीय मंत्री को तलवार भाजपा कार्यकर्तों द्वारा भेट की गई एव केंद्रीय मंत्री को संतरो से तोला गया इस अबसर पर जिला महा मंत्री पृथ्वी राज सिंह जादौन, भाजपा महिला नेत्री डॉ सालोनी सिंह धाकड़,मंडल अध्यक्ष हरनारायण सिंह कूशवाह,मंडल उपाध्यक्ष मोहन उपाध्याय ,मुरारी धाकड़ ,कुलदीप शर्मा,डॉ ब्रजेश धाकड़, सहित सेकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे
कृष्ण गंज की महिला सरपंच ने किया जोरदार स्वागत -क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कार्यकर्ताओ द्वारा जोरदार स्वागत किया गया पोहरी में कृष्ण गंज पंचायत की महिला सरपंच रामकली सिठेले एव सरपंच पुत्र पप्पू सिठेले द्वारा जोरदार स्वागत केंद्रीय मंत्री का किया गया मंत्री को क्षेत्र की जल समस्या को लेकर भी महिला सरपंच द्वारा आवेदन देकर कृष्ण गंज पंचायत पर जल समस्या का निदान जल्द से जल्द कराने की मांग की
ग्वालीपुरा पंचायत में महिला सरपंच द्वारा किया गया जोरदार स्वागत-पोहरी नगर में प्रवेश से पहले ग्वलीपुर पंचायत अंतर्गत सोनीपुरा गांव में क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का स्वागत महिला सरपंच मंजू शर्मा एव किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा द्वारा अपने ग्राम वासी एव भाजपा कार्यकर्तों के साथ आतिशबाजी के साथ किया गया इस अबसर पर क्षेत्र में जल संकट से परेशान ग्राम वासियो ने आवेदन भी केंद्रीय मंत्री को सौपा
विधायक प्रतिनिधि ने किया जोरदार स्वागत -पोहरी में अंत्योदय मेले व सरपंच -पंच सम्मेलन में शामिल हुए के क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कार्यक्रम स्थल पर ही पोहरी विधायक प्रहलाद भारती के साथ बैराड़ विधायक प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता द्वारा पगड़ी लगाकर एव फूलमाला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया
पोहरी पंचायत की महिला सरपंच ने भी किया स्वागत– पोहरी में केंद्रीय मंत्री का स्वागत पोहरी ग्राम पंचायत की महिला सरपंच सारदा परोलिया अपने सेकड़ो समर्थको के साथ किया गया इस अबसर पर रघुवीर धाकड़ सचिव,आविद अली रोजगार सहायक सहित नगर गण उपस्थित थे
Be First to Comment