Press "Enter" to skip to content

अब कर्मचारियों को मिलेगा लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड


एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली के तहत देयकों का होगा आहरण


शिवपुरी।
जिले में समस्त कर्मचारियों को मार्च पेड अप्रैल का वेतन आईएफएमआईएस
(एकीकृत वित्तीय प्रबंधन सूचना प्रणाली) सिस्टम से आहरित किया जाएगा। इस
सिस्टम से सभी विभागों के कर्मचारियों को सुविधाए मिलेंगी। जिसमें ई-सेवा
पुस्तिका, ऑनलाईन बिल जमा करना, सामान्य भविष्य निधि, विभागीय भविष्य निधि,
पेंशन, बजट आदि की जानकारी रहेगी। कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने जिले के
सभी आहरण एवं सवितरण अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे जिला कोषालय से
संपर्क कर अपना आईएफएमआईएस लॉगइन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर इन मॉड्यूल
के तहत देयक लगाना सुनिश्चित करें।     
    जिला कोषालय अधिकारी
एम.एल.नोटियाल ने बताया कि जिले में मार्च पेड अप्रैल का वेतन समस्त
कर्मचारियों को आईएफएमआईएस सिस्टम से आहरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि
कोषालय में अभीतक समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा देयक
सीएसएफएमएस के माध्यम से लगाए जाते थे। लेकिन अब नवीन आईएफएमआईएस सिस्टम
लागू किया गया है। इस प्रणाली की सुविधा का लाभ सभी विभागों के कर्मचारियों
को मिलेगा। जिसमें ई-सेवा पुस्तिका, ऑनलाईन बिल जमा करना, समान्य भविष्य
निधि, विभागीय भविष्य निधि, पेंशन, बजट आदि की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने
बताया कि इसके लिए जिला कोषालय द्वारा जिले के सभी आहरण एवं संवितरण
अधिकारियों को लागइन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किए जाएगे। इस लॉगइन आईडी एवं
पासवर्ड के माध्यम से आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कर्मचारियों को भी
लॉगइन एवं पासवर्ड उपलब्ध कराएगें और अपने कार्यालय में ही कर्मचारी स्वयं
सेवा सिस्टम लागू करेंगे। आहरण एवं संवितरण अधिकारी द्वारा आईएफएमआईएस
डेटावेस से कर्मचारियों की वास्तवित संख्या वेतन, व्यक्तिगत जानकारी आदि
वितरण का मिलान कर विसंगति होने पर उसका निराकरण करेंगे। उन्होंने बताया कि
कोषालय द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी प्रदाय किया जाएगा। जिससे
वित्त विभाग द्वारा विकसित की गई इस प्रणाली के माध्यम से आहरण की
कार्यवाही की जा सकेगी। 

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!