क्रिकेट की पिच पर फिर लौटा बंगाल का ‘शेर’ सौरव गांगुली!
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भले ही साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन अब भी उनके अंदर क्रिकेट की भूख बची हुई है. यही वजह है कि जब भी उन्हें मौका मिलता है, वे बल्ले को छूने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. इसके बाद उनके शॉट देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद भी सौरव गांगुली ने खुद को इस खेल से जोड़ रखा है और अभी वे पश्चिम बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं और उनका बीसीसीआई में भी अच्छा-खासा दखल है.कोलकाता की सड़कों पर सौरव गांगुली ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की उसने हर किसी को हैरान कर दिया.इस दौरान सौरव गांगली गली-मुहल्ले के बच्चों की तरह ही बैटिंग करते दिखे.यहां तक कि बॉल पकड़ने के लिए खुद को रोक भी नहीं पाए.सौरव गांगुली के हर शॉट में वही दम था, जिसके लिए वो मशहूर रहे हैं.इस दौरान सौरव ने बॉलिंग भी की.जब एक गेंद आसमान में गई तो सौरव का यह अंदाज देखते ही बनता था.हर गेंद को मारते समय पुराना जोश अभी भी कायम था.यहां तक कि हर शॉट को मारने के बाद वो खुशी से चहक उठे.सौरव गांगली के हर शॉट पर खूब तालियां बजी.
Be First to Comment