Press "Enter" to skip to content

हैकर्स ग्रुप लीजियन का दावा, निशाने पर हैं भारत के सभी सांसद

हैकर्स ग्रुप लीजियन का दावा, निशाने पर हैं भारत के सभी सांसद

हैकर्स ग्रुप लीजियन ने अब भारतीय संसद की वेबसाइट को निशाना बनाने की खुलेआम धमकी दी है. संसद भवन की वेबसाइट sansad.org डोमेन लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों की ईमेल आईडी को होस्ट करती है. इसी ग्रुप ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी पार्टी इंडियन नेशनल कांग्रेस, फरार शराब कारोबारी विजय माल्या, पत्रकार बरखा दत्त और रवीश कुमार के ट्विटर हैंडल को भी हैक किया था.
वेब पत्रिका फैक्टरडेली ने लीजियन ग्रुप के एक बयान के हवाले से यह बात लिखी है. बयान में कहा गया है कि नया निशाना sansad.nic.in वाले ईमेल नया निशाना होगा. यह बड़ा है. इसमें ढेर सारी बड़ी मछलियां फंसेगी.
असुरक्षित ईमेल रखने पर फंसेगे आम लोग
मैगजीन के रिपोर्टर ने बेहद सुरक्षित ऑनलाइन बातचीत का दावा करने वाले एक मैंसेजर की मदद से लीजियन ग्रुप के आदमी से पूछा कि इस तरह की कोशिशों से तो आम लोग भी बेमतलब मुश्किल में फंस सकते हैं. उसने कहा कि ऐसा हो सकता है और नहीं भी हो सकता है. क्योंकि सिर्फ सरकारी और संबंधित अधिकारियों को ही ऐसे ईमेल आईडी दिए जाते हैं. अगर किसी ने असुरक्षित ईमेल आईडी बनाया है तो उसे भुगतना ही चाहिए.
ट्विटर पर ग्रुप का कोई हैंडल नहीं
लीजियन ग्रुप ने दावा किया कि वह ट्विटर पर नहीं है. उसने इस नाम से चलाए जा रहे किसी भी ट्विटर हैंडल से अपना वास्ता नहीं होने की बात भी कही. ग्रुप ने बताया कि उसका राजनीतिक दर्शन ‘अराजक’ है.
आसानी से हैक किया जा सकता है भारतीय बैंकिंग सिस्टम
ग्रुप ने दावा किया कि भारतीय बैंकिंग सिस्टम को कभी भी आसानी से हैक किया जा सकता है. इसके सारे गोपनीय आंकड़े एनपीसीआई-आईडीआरबीटी हब सर्वर्स और कई बैंकों के इस्तेमाल में आने वाले इनक्रिप्शन कीज और सर्टिफिकेट्स तक उनकी पहुंच है. सैद्धांतिक तौर पर हम इसके जरिए फर्जी वित्तीय संदेश भी भेज सकते हैं.
ग्रुप में किसी का भारतीय पासपोर्ट नहीं
इससे पहले वाशिंगटन पोस्ट के साथ इंटरव्यू में लीजियन ग्रुप के एक सदस्य ने कहा था कि उनके साथ ही कई और समूह जुड़े हुए हैं. पूरी दुनिया में उनके कई सदस्य हैं. वहीं फैक्टरडेली के इंटरव्यू में ग्रुप के सदस्य ने खुद के पास भारतीय पासपोर्ट नहीं होने का दावा किया. लेकिन उसने अपने आखिरी चाहत के बारे में बताया कि वह हिमालय के ऊंचे पहाड़ों के बीच सबसे खतरनाक ड्रग्स के ओवरडोज से मरना चाहता है.
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!