रतलाम। हरियाणा-पंजाब में हिंसा के बाद अब मुंबई तथा
आसपास क्षेत्रों में तेज बारिश ने रेल परिचालन बिगाड़ा है। मंगलवार को मुंबई
में हुई भारी बारिश से कई प्रमुख ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कई ट्रेनों के
समय बदले गए हैं। जबकि दुरंतो सहित एक अन्य ट्रेन निरस्त की गई हैं। देरी
से चली सभी ट्रेनें रतलाम घंटों देरी से आने की आशंका है। इससे यात्रियों
को परेशानी हो सकती है। मुंबई के लिए जाने वाली 12962 अवंतिका एक्सप्रेस तय
समय पर इंदौर स्टेशन से रवाना होगी। पहले रेलवे ने इस ट्रेन को निरस्त कर
दिया था।
रेल अधिकारियों के अनुसार मुंबई से मंगलवार शाम को चलने
वाली आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें बारिश से प्रभावित हुई हैं। ये सभी ट्रेनें
बुधवार सुबह रतलाम आएगी। परिचालन विभाग के अधिकारी बताते हैं कि ये सभी
ट्रेनों करीब 2 से 3 घंटे की देरी से आएंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशान
होना पड़ सकता है। हालांकि रेलवे द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से कुछ ट्रेनों
की पायलेटिंग कराई गई है। मुंबई के बाद भी उप नगरीय स्टेशनों तक पानी का
प्रभाव है। इसलिए एक दिन पूरी तरह परिचालन गड़ाबड़ाएगा।
जनता एक्सप्रेस एवं फ्रंटियर मेल एक्सप्रेस निरस्त
पंजाब
एवं हरियाणा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर जनता एक्सप्रेस तथा फ्रंटियर
मेल एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। इसके बाद इस ट्रेन के यात्रियों ने
अपने टिकट निरस्त कराए। इन ट्रेनों के अलावा कुछ ट्रेनें 10 से 10 मिनट
देरी से चली। रेल अधिकारी बताते हैं कि यह स्थिति एक-दो दिन और रह सकती है।
इन ट्रेनों के मुंबई में समय बदले गए
ट्रेन संख्यायहां से यहां तकनिर्धारित समयपुन: निर्धारित समय
– 12951 मुंबई से नई दिल्ली शाम 5 बजे 6 बजे
– 12953मुंबई से निजामुद्दीन शाम 5.40 बजे 6.40 बजे
– 12955मुंबई से जयपुर शाम 6.50 बजे 7.50 बजे
– 12961मुंबई से इंदौर शाम 7.10बजे 8.10 बजे
– 12979मुंबई से जयपुर दोप. 3.50बजे 6.00 बजे
– 12909बांद्रा ट. से निजामुद्दीन शाम 4.35 बजे 7.00 बजे
यह ट्रेनें निरस्त की
– 29 अगस्त को मुंबई से चलने वाली ट्रेन संख्या 12239 मुबई-जयपुर दुरंतो निरस्त रहेगी।
– 31 अगस्त को जयपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 12240 जयपुर-मुंबई दुरंतो निरस्त की है।
बारिश थमने पर होगा सुधार
मुंबई
में बारिश से रेल परिचालन बाधित हुआ है। ट्रेनों से देरी से परिचालित करने
का फैसला लिया है। बारिश थमने के बाद परिचालन में सुधार होगा। – जेके जयंत, जनसंपर्क अधिकारी रेल मंडल रतलाम
मुंबई में बारिश : इंदौर से तय समय पर जाएगी अवंतिका एक्सप्रेस
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »
- शादी समारोह से लौट रहे युवक की ट्रैक्टर पलटने से हुई मौत, ससुराल शादी में शामिल होने गया था मृतक / Shivpuri News
- ट्रक की चपेट आने से 2 साल की मासूम बच्ची की हुई मौत, पत्नी के पेट में मासूम की मौत, पत्नी मेडिकल कॉलेज रेफर / Shivpuri News
- पप्पू खान की कमानी के नीचे दबने से हुई मौत, पिछोर में रहकर कमानी मिस्त्री का काम करते थे पप्पू खान / Shivpuri News
- नपा की बैठक में पहली बार भिड़े पार्षद, पूरी हुई बैठक, पढ़िए शहर के विकास के बिंदु / Shivpuri News
- पत्नी से हुआ झड़गा तो पति ने ससुराल में खाली इल्ली मारने की दबा, जिला अस्पताल रेफर / Shivpuri News
Be First to Comment