Press "Enter" to skip to content

शराब पीकर धमाल मचाया तो हवालात में मनेगा नया साल,


इंदौर,।थर्टी फर्स्ट की पार्टी में शराब पीकर धमाल मचाने वालों का नया साल हवालात में मनेगा। पुलिस ब्रीथएनालाइजर के साथ 100 चौराहों पर चेकिंग करेगी। डीआईजी ने एएसपी-सीएसपी सहित करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। तीन सवारी दोपहिया वाहनों को पकड़ने के निर्देश भी जारी किए हैं।डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक 31 जनवरी को रात 9 बजे से पुलिस चेकिंग शुरूकर देगी। शहर के 100 प्रमुख चौराहों पर वाहन चालकों की जांच की जाएगी। शराबियों को ब्रीथएनालाइजर से जांच कर थाने पहुंचा दिया जाएगा। पुलिस ने पब और होटल संचालकों को भी हिदायत दी है।यहां देर रात डीजे बजता मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। लड़कियों को मुफ्त शराब परोसने पर कार्रवाई की जाएगी। चेकिंग में महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। डीआईजी ने शनिवार को शहर के सभी होटल-पबों की जांच के निर्देश दिए। अफसरों ने आग लगने की दशा में लोगों को बाहर निकलने की व्यवस्था व लिफ्ट बंद होने पर पब से बाहर कैसे निकाला जाए, इसके बारे में समझाइश दी गई।
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!