Press "Enter" to skip to content

नोट बंदी के चलते लोग हो रहे है परेशान

नोट बंदी के चलते लोग हो रहे है परेशान
कियोस्क संचालको की कट रही है चांदी


Fast Samachar- Khabar Sabse Pahle
कोलारस-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोट बंदी किये जाने के बाद आम जनता परेशान दिखाई दे रही है। रोज-रोज नियमो मेें बदलाव होने के चलते लोग परेशान दिखाई दे रहे है सबसे अधिक परेशान वह लोग है। जिनके यहां मकानो का निर्माण चल रहा हो या फिर शादी विवाह सहित नगर के व्यापारियो से लेकर छोटी मोटी दुकान संचालित कर रहे दुकानदार भी है। सरकार द्वारा जीरो बैलेंस पर खाता खोलने के आदेश देने के बाद से ही गा्रमीण अंचलो सहित नगर में स्थित कियोस्क शाखाओ पर खाता खोलने के नाम पर लूट पाट एक बार फिर से शुरू हो गई है। कोलारस में ए बी रोड पर स्थित कियोस्क शाखाओ पर खाता खोलने के नाम पर 100 रूपये प्रति उपभोक्तााओ से बसूल किये जा रहे है इसी तरह ग्राम राई में संचालित कियोस्क शाखा कोलारस नगर में ही संचालक द्वारा चलाई जा रही है। यहां पर संचालक द्वारा एक युवक को फार्म भरने के लिए तैनात कर दिया गया है। जो फार्म भरने के नाम पर रूपया बसूल रहाहै । इसके बाद खाता खोलने के भी रूपये अलग से बसूले जा रहे है। मजदूर वर्ग के लोगो के दिमाग में यह बात बैठ गई है। कि जीरो बेलेंस का खाता होने पर रूपया सरकार द्वारा डाला जायेगा। कुल मिलाकर बैंको में पदस्थ कर्मचारियो से उपभोकता पहले ही परेशान दिखाई दे रहे है। अब कियोस्क संचालको की चांदी कटना शुरू हो गई है। प्रशासनिक अधिकारी इसओर अपना  ध्यान नही देते। जिससे लोग परेशान तो होते ही है। साथ ही कियोस्क शाखो पर तैनात दलाल किस्म के लोगो के हाथ लुट रहे है। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!