अतुल जैन
बामौर कलाँ । पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा किये गये फेरबदल में दिनारा से आये श्री रामराजा तिवारी ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।जिस तरह दिनारा को अपराध मुक्त रखा वही प्राथमिकता यहाँ रहेगी अपराध और अपराधियों को कम करना कानून व्यवस्था बनाये रखना महिलाओ और बच्चियों की सुरक्षा स्कूल और कोचिंग संस्थानों पर पैनी नजर फरियादियो को उचित न्याय ।पुलिस आमजन की सुरक्षा के लिये है कही भी अपराध हो डायल 100 को बुलाये थाने पर सूचना दे देशभक्ति जनसेवा भाव से अपना पदभार ग्रहण किया।
Be First to Comment