शिवपुरी। पोहरी थाना क्षेत्रांतर्गत शासकीय महाविद्यालय पोहरी में प्रोफेसर जीएस गिल ने शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक छात्र मनीष धाकड़ के विरूद्ध भादवि की धारा 353 और 506 बी के तहत मामला दर्ज कराया है। पोहरी पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद उक्त शासकीय कार्य में व्यवधान डालने वाले छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय में बीए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की जा रही थी जब परीक्षा चल रही थी तभी मनीष धाकड़ निवासी पोहरी महाविद्यालय के परीक्षा हॉल में अनायास घुस गया। जब प्रोफेसर जीएस गिल ने उसे रोकने का प्रयास किया तो युवक ने प्रोफेसर के पैर काटने की धमकी दी तथा परीक्षा में व्यवधान उत्पन्न किया। प्रोफेसर की शिकायत पर पुलिस ने युवक मनीष धाकड़ के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया।
Be First to Comment