
शिवपुरी।
भौंती थाना क्षेत्र के हिम्मतपुर में रहने वाली एक 17 वर्र्षीय बालिका के
साथ दुस्साहसिक वारदात का मामला सामने आया है। इस मामले में आरोपी अवधेश
लोधी ने एक सप्ताह पूर्व उक्त बालिका के हाथ पर अपना नाम गुदबा दिया और
संकोचबश बालिका ने इसका विरोध नहीं किया तो इससे प्रोत्साहित होकर आरोपी ने
उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब प्रताडि़ता ने इसका विरोध किया तो आरोपी
अवधेश लोधी ने अपने साथियों के साथ मिलकर बालिका के हाथ पर लिखा अपना नाम
चिमटे से दाग कर मिटाने की कोशिश की। जिससे बालिका घायल हो गर्ई और मामला
पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस ने बालिका की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध
भादवि की धारा 354, 324 और 506 का मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय बालिका हिम्मतपुर गांव में अपने परिवार के साथ
निवास करती है। बीते 11 मार्र्च को धारमहादेव पर लगने वाले मेले को देखने
के लिए वह गर्ई थी। जहां उसके पड़ौस में रहने वाला आरोपी अवधेश लोधी ने
उसके हाथ पर जबरन अपना नाम गुदबा दिया और उसके साथ छेड़छाड़ की उस समय तो
बालिका जैसे तैसे आरोपी के चंगुल से छूट गर्ई, लेकिन विगत 16 मार्च को
आरोपी अवधेश ने अपने मित्र प्रमेन्द्र लोधी और एक अन्य साथी के साथ मिलकर
उसे घर से जबरन लाकर अपने घर में ले आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा जब
बालिका ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसके हाथ पर लिखे अपने नाम को
मिटाने के लिए गर्र्म चिमटे से दाग दिया। जिससे उसका हाथ झुलस गया। यह देख
तीनों आरोपी मौके से भाग गए। बाद में पीडि़ता घर पहुंची और अपने साथ हुर्ई
घटना के बारे में परिजनों को बताया जिस पर परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे।






Be First to Comment