Press "Enter" to skip to content

महिला के साथ ठेकेदार की अभद्रता का मामला पहुंचा कोतवाली


मामला दर्ज करने के लिए सीएमओ ने लिखा टीआई को पत्र
शिवपुरी।
नगर पालिका में पदस्थ महिला कर्र्मचारी से ठेकेदार राजेश शर्मा की अभद्रता
का मामला पुलिस कोतवाली पहुंच गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी रणवीर
कुमार ने ठेकेदार राजेश शर्मा के विरूद्ध प्रकरण कायम करने हेतु कोतवाली
टीआर्ई को पत्र लिखा है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोर्ई
कार्रवार्ई नहीं की है।
सीएमओ रणवीर कुमार का कहना है कि ठेकेदार राजेश
शर्मा ने नगर पालिका की केशियर शाखा में घुसकर महिला कर्र्मचारी के साथ
अभद्रता की। जब बीच बचाव करने के लिए वह वहां पहुंचे तो ठेकेदार ने उनके
साथ भी गालीगलौंच की। इसके बाद ठेकेदार मौके से भाग निकला। घटना के बाद
कर्र्मचारियों ने आक्रोश छा गया।

दफ्तर की गोपनीयता हुर्ई भंग

मुख्य
नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि ठेकेदार के जबरन महिला कक्ष केशियर शाखा
में घुसने से दफ्तर की गोपनीयता भंग हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थल
संवेदनशील है। साथ ही केशियर शाखा में कई महत्वपूर्र्ण दस्तावेज रहते हैं।
ऐसे स्थल पर ठेकेदार द्वारा की गई अभद्रता असहनीय है।

More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!