शासकीय शिक्षकों की खुलेआम संचालित हो रही हैं ट्यूशन की दुकानें
प्रति छात्र साल में वसूल रहे हैं हजारों की वसूल
उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की गली-गली में चल रही हैं
करैरा। शिक्षा का (ज्ञान )परोसने बाले गुरु करैरा नगर की हर गली मोहल्ले में अपनी टयूशन की दुकान खोलकर बैठ गए हैं। एक ओर शासन बच्चों को स्कूलो में शिक्षा देने के बदले में हर माह तनख्वाह देती है इसके बाद भी शासकीय स्कूलों में पढाने वाले शिक्षक घर घर में ट्यूशन की दुकान खोलकर शिक्षा बेच रहे है। इतनी ही नहीं यह छात्र-छात्राओं से एक साल का खुला पैकेज लेते है और एक साल में किसी छात्र से 3 हजार रुपये तो किसी से 2500 रुपये तीन विषय के लेते है। यहां तक की एक जनशिक्षा केंद्र के बीएसी और सीएसी एवं एक अधिकारी भी स्वयं शिक्षा की दुकान खोले बैठे हुये है। जो स्वयं नियमो का खुले रूप से उल्लंघन कर रहे है 15 से 30 हजार रुपये तक मिलने वाले शिक्षक खुले आम स्कूल में न पढ़ाते हुए बच्चों को ट्यूशन के लिए जबरन दवाब बनाते है और जब ट्यूशन आने से छात्र मना कर देता है तो जिसको फैल कर देने की धमकी देने से नही चूकते। करैरा नगर के शासकीय उत्कृष्ट बालक मा विद्यालय और कन्या विद्यालय में पदस्थ वर्ग 1, 2, 3 के वरिष्ठ अध्यापक और सहायक अध्यापक स्कूल टाइम खत्म होने के तुरंत बाद अपनी शिक्षा की दुकान खोल कर बैठ जाते है और देर रात तक खोले रहते है ऐसे ही सुबह अँधेरे में 5 बजे से लड़के लड़कियो को ट्यूशन के लिए बुलाते है ।तथा अपराधो को भी निमंत्रण देते है।
बॉक्स
यहां चल रही हैं ट्यूशन की दुकानें
करैरा नगर के फूटे तालाब के पास गुप्ता स्टेनरी के पास पुराने पावर हॉउस के सामने बाली गली में कच्ची गली साहू की लॉज में ग्रामीण बैंक के ऊपर घरियाली मोहल्ले में पुलिस लाइन के पीछे सिटी सेंटर मार्किटिंग के पीछे पुलिस लाईन के पीछे गायत्री स्कूल की बिल्डिंग में जॉब की तैयारी के लिए स्पेशल बैच लगाये जाते है। इन जगहों पर हर शासकीय शिक्षक हर माह एक एक लाख की ट्यूशन चला रहे है और कम से कम चार से पांच बैच सुबह और शाम तक लगाये जाते है।
बॉक्स
स्कूलों में करते हैं गपशप और ट्यूशन पर कराते हैं पढ़ाई
करैरा नगर और ग्रामीण अंचल में हाईस्कूल करही हाईस्कूल मछावली हाईस्कूल दिनारा हाईस्कूल सीहोर हाईस्कूल आई टीबीपी हाईस्कूल काली पहाड़ी हाईस्कूल सिरसौद हाईस्कूल अमोलपठा में पदस्थ शिक्षक स्कूलो में न पढ़ाते हुये स्कूलो में चाय नास्ते की पार्टी और गपसप मारते है और घर पर कमाई करने के लिए ट्यूशन की दुकान खोलकर पैसों के बदले में शिक्षा देते हंै।
बॉक्स
इनका कहना
करैरा नगर और ग्रामीण अंचलो में पदस्थ शिक्षक छात्र-छात्राओं को घर पर बुलाकर जो शिक्षा देते है अगर वह स्कूलों में दे दे तो बच्चों को ट्यूशन की कोई जरूरत नही यह अपनी अतिरिक्त कमाई करने के लिए शिक्षा के नाम पर ट्यूशन की दुकान खोले हुए है जो नियम के विरोध है शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इनके खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए।
फिरोज खान, स्थानीय निवासी
बॉक्स
क्या कहते हैं अधिकारी
जो भी शासकीय शिक्षक ट्यूशन चला रहे हंै हम जल्द उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
सीबी प्रसाद, एसडीएम करैरा
प्रति छात्र साल में वसूल रहे हैं हजारों की वसूल
उत्कृष्ट विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों के शिक्षकों की गली-गली में चल रही हैं
करैरा। शिक्षा का (ज्ञान )परोसने बाले गुरु करैरा नगर की हर गली मोहल्ले में अपनी टयूशन की दुकान खोलकर बैठ गए हैं। एक ओर शासन बच्चों को स्कूलो में शिक्षा देने के बदले में हर माह तनख्वाह देती है इसके बाद भी शासकीय स्कूलों में पढाने वाले शिक्षक घर घर में ट्यूशन की दुकान खोलकर शिक्षा बेच रहे है। इतनी ही नहीं यह छात्र-छात्राओं से एक साल का खुला पैकेज लेते है और एक साल में किसी छात्र से 3 हजार रुपये तो किसी से 2500 रुपये तीन विषय के लेते है। यहां तक की एक जनशिक्षा केंद्र के बीएसी और सीएसी एवं एक अधिकारी भी स्वयं शिक्षा की दुकान खोले बैठे हुये है। जो स्वयं नियमो का खुले रूप से उल्लंघन कर रहे है 15 से 30 हजार रुपये तक मिलने वाले शिक्षक खुले आम स्कूल में न पढ़ाते हुए बच्चों को ट्यूशन के लिए जबरन दवाब बनाते है और जब ट्यूशन आने से छात्र मना कर देता है तो जिसको फैल कर देने की धमकी देने से नही चूकते। करैरा नगर के शासकीय उत्कृष्ट बालक मा विद्यालय और कन्या विद्यालय में पदस्थ वर्ग 1, 2, 3 के वरिष्ठ अध्यापक और सहायक अध्यापक स्कूल टाइम खत्म होने के तुरंत बाद अपनी शिक्षा की दुकान खोल कर बैठ जाते है और देर रात तक खोले रहते है ऐसे ही सुबह अँधेरे में 5 बजे से लड़के लड़कियो को ट्यूशन के लिए बुलाते है ।तथा अपराधो को भी निमंत्रण देते है।
बॉक्स
यहां चल रही हैं ट्यूशन की दुकानें
करैरा नगर के फूटे तालाब के पास गुप्ता स्टेनरी के पास पुराने पावर हॉउस के सामने बाली गली में कच्ची गली साहू की लॉज में ग्रामीण बैंक के ऊपर घरियाली मोहल्ले में पुलिस लाइन के पीछे सिटी सेंटर मार्किटिंग के पीछे पुलिस लाईन के पीछे गायत्री स्कूल की बिल्डिंग में जॉब की तैयारी के लिए स्पेशल बैच लगाये जाते है। इन जगहों पर हर शासकीय शिक्षक हर माह एक एक लाख की ट्यूशन चला रहे है और कम से कम चार से पांच बैच सुबह और शाम तक लगाये जाते है।
बॉक्स
स्कूलों में करते हैं गपशप और ट्यूशन पर कराते हैं पढ़ाई
करैरा नगर और ग्रामीण अंचल में हाईस्कूल करही हाईस्कूल मछावली हाईस्कूल दिनारा हाईस्कूल सीहोर हाईस्कूल आई टीबीपी हाईस्कूल काली पहाड़ी हाईस्कूल सिरसौद हाईस्कूल अमोलपठा में पदस्थ शिक्षक स्कूलो में न पढ़ाते हुये स्कूलो में चाय नास्ते की पार्टी और गपसप मारते है और घर पर कमाई करने के लिए ट्यूशन की दुकान खोलकर पैसों के बदले में शिक्षा देते हंै।
बॉक्स
इनका कहना
करैरा नगर और ग्रामीण अंचलो में पदस्थ शिक्षक छात्र-छात्राओं को घर पर बुलाकर जो शिक्षा देते है अगर वह स्कूलों में दे दे तो बच्चों को ट्यूशन की कोई जरूरत नही यह अपनी अतिरिक्त कमाई करने के लिए शिक्षा के नाम पर ट्यूशन की दुकान खोले हुए है जो नियम के विरोध है शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों को इनके खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए।
फिरोज खान, स्थानीय निवासी
बॉक्स
क्या कहते हैं अधिकारी
जो भी शासकीय शिक्षक ट्यूशन चला रहे हंै हम जल्द उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे।
सीबी प्रसाद, एसडीएम करैरा
Be First to Comment