अतुल जैन, बामौरकलाँ। धरती के देवता इस युग के महावीर के लघु नन्दन चलते फिरते तीर्थ हम सभी के पूज्य भगवन आचार्य १०८ श्री विद्या सागर जी महाराज के 50 वे संयम स्वर्ण महोत्सव के समापन बेला को पूरे भारत देश में बड़े धूम धाम से मनाने जा रहे हे ये महोत्सव महामहोत्सव के रूप में मने और आचार्य भगवन का नाम इतिहास के पन्नों पर अंकित हो, इन भावनाओं के साथ।
इस श्रंखला में बमौर कलाँ नगर में भी आज दिनाँक 17 जुलाई 2018 मंगलवार को प्रातः काल 7:30 बजे आचार्य श्री विधान से प्रारंभ 9:30 भव्य शोभायात्रा 1008 श्री पार्श्ननाथ जिनालय से प्रारंभ होकर परदेशीपुरा, तलाब होते हुये आचार्य भगवन के सुन्दर रजत रथ के साथ यह भव्य शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्ग से होकर विघासागर सभागार पहुँची।
संध्या कालीन पूरे भारत भर में एक साथ एक समय में आचार्य भगवन की मंगल आरती भजन भक्ती 51रजत दीपकों से होगी इस स्वर्णीम अवसर को हाथ से जाने न दे। यात्रा मे पुरूष सफेद व महिलाये केसरिया वस्त्रों में शामिल होने की अपील सकल समाज द्वारा की गई है। रात्रि 7:30 बजे से महाआरती व 8:30 पाठशाला परिवार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन श्री 1008 पार्श्र्वनाथ मंदिर पर आयोजित हुई।इसमें पाठशाला के बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।
Be First to Comment