शौचालय निर्माण में लापरवाही के चलते सचिव निलम्बित, सहायक वर्खास्त
कोलारस/बदरवास। बीते रोज शनिवार को बदरवास जनपद मुख्यालय पर कलैक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव द्वारा शौचालय निर्माण को लेकर विभागीय बैठक आयोजित कि जिसमें कलैक्टर श्रीवास्तव के अलावा कोलारस एसडीएम पाण्डेय, सीईओ बदरवास के के शर्मा सहित बदरवास जनपद पंचायत के सचिव एवं सहायक सचिव यानि कि रोजगार सहायक मौजूद थे। जिनकी उपस्थिति में शौचालय निर्माण में लापरवाही एवं लचीले पन को लेकर मथना के सचिव शिवराज रघुवंशी को निलम्बित करने के आदेश कलैक्टर द्वारा दिये गये वहीं रोजगार सहायक लखन उर्फ रिंकू जाट ग्राम पंचायत बडोखरा की सेवाये समाप्त करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार कोलारस में भी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। शेष पंचायत सचिवो को 30 नबम्बर तक शौचालय निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिये गये। लापरवाही बरतने पर कार्यवाही करने की बात कही।

Be First to Comment