Press "Enter" to skip to content

कोलारस नगर से पीएससी में तीन के चयन पर लोगो ने दी शुभकामनायें

कोलारस नगर से पीएससी में तीन के चयन पर लोगो ने दी शुभकामनायें
नोट- फोटो त्रिलोचन गौड, श्वेता गुप्ता, अंकिता जैन का लगायें। 
कोलारस-विगत दिवस एम पी पीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ। जिसमें कोलारस नगर से तीन सदस्यो ने अधिकारी पद हासिंल कर कोलारस का मान बढाने का कार्य किया है। कोलारस पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष गोपालकृष्ण गुढ़ावाले के भतीजे एवं सूर्य प्रकाश गौड़ के पुत्र त्रिलोचन गौड़ का एमपीपीएससी 2014 में डीएसपी पद पर चयन हुआ है। त्रिलोचन ने डीएसपी में चौथी रैंक हासिल की है। एनआईटी इलाहाबाद से बी.टेक ग्रेजुएट त्रिलोचन ने रिलांयस इंडस्ट्रीज वडोदरा में नौकरी को छोडकर लोकसेवा में आने का मन बनाया था। इससे पहले वे पीएससी 2012 में नायब तहसीलदार, पीएससी 2013 में महिला सशक्तिकरण अधिकारी के पद पर चयनित हुये है। और पीएससी 2014 में डीएसपी पद पर चयनित होकर पीएससी में  परीक्षा में हैट्रिक लगाते हुये नगर का नाम रोशन किया है। 
कोलारस में गुरूद्वारे के सामने पुल के पास निवास करने बाले हरिचरण गुप्ता कार्या बालो की पुत्री श्वेता गुप्ता के द्वारा पीएससी  में 30 वी रैंक हांसिल कर डीएसपी पद के लिए चयनित हुई है। डॉ. हरिचरण गुप्ता वर्षो से कोलारस नगर में प्रायवेट चिकित्सक के साथ साथ स्वयं का व्यापार एवं व्यावसाय करते है। हरिचरण गुप्ता भाजपा नेता डॉ. राजकुमार गुप्ता के बडे भाई है। कु. श्वेता गुप्ता के डीएसपी पद के लिए चयन होने पर कोलारस अग्रवाल समाज के अलावा नगर के सभी लोगो ने श्वेता गुप्ता उनके माता पिता एवं परिजनो को बधाईयां दी है।कोलारस नगर के धर्मशाला मार्ग पर निवास करने बाले विजय कुमार जैन जो कि बर्तमान में कोलारस के वीआरसी कार्यालय में सव इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। इनकी पुत्री कु. अंकिता जैन ने 27 वी रेंक हासिल कर जिला श्रम अधिकारी के रूप में पीएससीमें पहली बार में ही 27 वी रैंक हासिल कर अपने परिजनो, गुरूजनो के साथ साथ जैन समाज का नाम कोलारस परगने से लेकर जिले में रोशन किया है। अंकिता जैन की उपलब्धी पर कोलारस के जैन समाज के साथ साथ सभी समाज के लोगो ने बधाईयां दी है। 
More from Fast SamacharMore posts in Fast Samachar »

Be First to Comment

Leave a Reply

error: Content is protected !!