बामौरकला थाना प्रभारी आरआर तिवारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही
बामौरकला- एसपी राजेश हिंगणकर के दिशा निर्देशन में बामौरकला थाना प्रभारी आर आर तिवारी व उनकी पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए एक कट्टा व तीन घातक धारदार हथियार के साथ चार आरोपियो को अलग अलग स्थानों ने से दबोच लिया प्राप्त जानकारी से बामौरकला पुलिस ने गत दिवस अलग अलग चार स्थानों से सियाराम पुत्र रामचरण लोधी उम्र 40 वर्ष के कब्जे से 315 बोर का कट्टा व दो जिंदा राउंड बरामद किये वही लालसिंह पुत्र पीतमलाल यादव उम्र 40 वर्ष के कब्जे से एक घातक धारदार छुरा, मनोज पुत्र कल्याण लोधी उम्र 21 वर्ष के कब्जे से एक घातक धारदार छुरा बरामद किया उपरोक्त तीनो निवासी दीदावनी बामौरकला एवं जीतेन्द्र पुत्र सियाराम यादव उम्र 20 वर्ष निवासी बामौरकला कला के कब्जे से एक घातक धारदार छुरा बरामद किया पुलिस ने सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कायमी की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आरआर तिवारी,एएसआई संजय भगत,केएस कुशवाहा,प्रधान आरक्षक ताराचन्द्र सागर,दशरथ सिंह,आरक्षक जीतेन्द्र सिंह जाट,धर्मेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही
Be First to Comment